नैनीताल, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला पंचायत नैनीताल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को नैनीताल क्लब के शैले हॉल में आयोजित हुआ। भारी बारिश के कारण निर्धारित समय से लगभग एक घंटे उपरांत शुरू हुआ।
इस अवसर पर पहले अध्यक्ष दीपा दर्म्वाल एवं उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट सहित 21 सदस्यों ने पहले एक साथ एवं बाद में 3 अन्य सदस्यों ने शपथ ली। हालांकि इसके बाद भी तीन सदस्य आज शपथ नहीं ले पाये।
उल्लेखनीय बात रही कि जिला पंचायत चुनाव के दौरान रहे जबर्दस्त राजनीतिक विवाद के बावजूद आज सभी सदस्य एक साथ बैठे और उनके बीच किसी तरह की कटुता नजर नहीं आयी। भाजपा के विधायकों ने कांग्रेस समर्थित रहीं जिला उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट को बधाई दी।
इस अवसर पर पहले जिलाधिकारी के निर्देशों पर अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी ने जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं 21 सदस्यों को शपथ दिलायी, और बाद में जिला पंचायत अध्यक्ष ने देरी से पहुंचे 3 सदस्यों को शपथ दिलायी। इसके बावजूद तीन सदस्य, कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी रहीं पुष्पा नेगी, निधि जोशी व मीना देवी आज शपथ नहीं ले पायीं।
इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्म्वाल ने समाज के अंतिम व्यक्ति के लिये कार्य करने, जनपद में साफ-सफाई के साथ बरसात के मौसम में सामने आ रही जल निकासी की समस्याओं का समाधान करने की बात कही। निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दर्म्वाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण के उपरांत बड़ी माला से सम्मान किया।
इस कार्यक्रम में विधायक राम सिंह कैड़ा, सरिता आर्या व डॉ. मोहन बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, दायित्वधारी शांति मेहरा, हेमंत द्विवेदी, दिनेश आर्य, राजेंद्र बिष्ट, शंकर कोरंगा व दीपक मेहरा, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी महेश कुमार विश्नोई सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, नवनिर्वाचित सदस्यों के समर्थक व राजनीतिक दलों से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भारत-ए टीम का ऐलान, श्रेयस अय्यर को मिली कमान
RRB Paramedical Recruitment 2025: लास्ट डेट बढ़ी आगे! 434 पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
क्या` चप्पल पहनकर` बाइक चलाने पर कटेगा ट्रैफिक चालान आप भी जान लें इसकी सच्चाई
समोआ क्रिकेट की 'तकदीर' और 'तस्वीर' बदल सकते हैं रॉस टेलर
अंधेरी में फिल्म प्रोड्यूसर से वसूली का मामला, एक्ट्रेस समेत कई पर केस दर्ज