नाहन, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के अंतर्गत आने वाले उपमंडल संगड़ाह की खड़चियॉ से सियूं ,कॉडुवा ,कुन्टी वाला को जोड़ने वाली लिक रोड मूसला धार बारिश के चलते भूस्खलन हो गया, जिससे सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर मलबा और गीली मिट्टी जमा होने के कारण आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसी दौरान नागेन्द्र सिंह कमल की एक ऑल्टो 800 कार (HP 79 0818) इस क्षतिग्रस्त सड़क पर फंस गई। स्थिति बेहद संवेदनशील थी, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने साहस और एकता का परिचय देते हुए मलबे और कीचड़ से जूझते हुए कार को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
स्थानीय विजय कुमार ने बताया कि यह गाड़ी क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग में फस गयी थी जिसपर ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से सड़क को ठीक करके उसे सुरक्षित निकाल दिया। कार चालक मनेंद्र ने बतायाकि कच्ची व गीली मिटटी होने के कारण कार निकालना बहुत कठिन कार्य था मगर क्षेत्र के युवाओं ने आगे बढ़कर उनकी मदद की और कार को बाहर निकाला।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
BRO Vacancy 2025: सीमा सड़क संगठन में निकली 500+ पदों पर भर्ती, 10वीं पास ITI वाले न छोड़े मौका, देखें फॉर्म डेट
क्या बियर पीने से पथरी बाहर निकल जाती` है? जाने विशेषज्ञ इस बारे में क्या कहते हैं
Ayodhya Blast: डीएम बोले- बारूद की पुष्टि नहीं, गांववालों का आरोप- बनाए जा रहे थे अवैध पटाखे
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक` सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म` जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस