कोलकाता, 16 अप्रैल . पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर मुस्लिम समुदाय के इमामों के साथ आयोजित एक बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ को ‘सबसे बड़ा भोगी’ कहा है.
दरअसल, एक दिन पहले ही योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में वक्फ अधिनियम को लेकर हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था, “बंगाल जल रहा है और राज्य की मुख्यमंत्री खामोश हैं. वे दंगाइयों को ‘शांति का दूत’ कहती हैं, लेकिन जो लोग केवल बल की भाषा समझते हैं, वे शब्दों को नहीं सुनते.” उन्होंने ममता पर धर्मनिरपेक्षता की आड़ में दंगाइयों को खुली छूट देने का आरोप लगाया था.
इसके जवाब में ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा, “योगी सबसे बड़े भोगी हैं. वह हमें उपदेश न दें. उन्होंने खुद उत्तर प्रदेश में क्या किया है, सबको पता है.” ममता ने केंद्र सरकार और बीएसएफ पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा के पीछे सीमा पार के तत्वों की भूमिका है और बीएसएफ उन्हें रोकने में विफल रही है.
/ ओम पराशर
You may also like
शुक्रवार के दिन इन राशियो के जीवन मे हो सकती है अच्छे दिन की शुरुआत
पत्नी के प्रेमी को देवर ने पकड़ा, गांव में हुई पिटाई
किसान ने सांप के काटने के बाद उसे खाकर किया अनोखा काम
गोरखपुर में पत्नी ने पति और ननद के रिश्ते पर उठाए सवाल
MI vs SRH: यह दुर्भाग्यपूर्ण है... मुंबई इंडियंस के खिलाफ 300 का सपना हुआ चूर, शर्मनाक हार के बाद ये बोले पैट कमिंस