सोनीपत, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए खेती के साथ मत्स्य
पालन को बढ़ावा दे रही है। इसी दिशा में सोनीपत जिले में रैंचिंग कार्यक्रम की शुरुआत
बुधवार को हुई जिसमें मत्स्य बीज तालाबों में छोड़े गए। इस पहल से किसानों को अतिरिक्त आमदनी
के अवसर मिल रहे हैं।
सोनीपत जिले के गोहाना उपमंडल के गांव बिचपड़ी में राज्य मत्स्य
विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा रैंचिंग कार्यक्रम के तहत पंचायती तालाब में मछली बीज
छोड़े गए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मत्स्य अधिकारी कश्मीर सिंह और भारतीय जनता
पार्टी के नेता प्रदीप सांगवान ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को पारंपरिक
खेती के साथ मत्स्य पालन की ओर प्रेरित कर उनकी आय में वृद्धि करना है।
कश्मीर सिंह ने बताया कि रैंचिंग एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है
जिसमें मछली प्रजातियों के संरक्षण और पुनः संवर्धन के लिए तालाबों में बीज डाले जाते
हैं। रोहतक मंडल के उपनिदेशक सुरेंद्र ने बताया कि अब किसान पारंपरिक खेती के साथ-साथ
मछली पालन को भी अपनाने लगे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ मिल रहा है। सोनीपत के कई
किसान खारे पानी में झींगा पालन को भी व्यवसायिक रूप से सफलतापूर्वक अपना रहे हैं।
प्रदीप सांगवान ने किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की
जानकारी दी और कहा कि सीमित जल संसाधनों के बावजूद राज्य के किसान मत्स्य पालन में
अच्छा योगदान दे रहे हैं। विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर जागरूकता
शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर उपमंडल मत्स्य अधिकारी राजेश कुमार, सरपंच
जस्सा, ब्लॉक समिति अध्यक्ष राजेश शर्मा, हरपाल जागलान, सतबीर जौली, राकेश ज्वाहर,
बसंत मुंडलाना, दलबीर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
मालेगांव ब्लास्ट मामले में एनआईए कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य : महंत महादेव दास
हिन्दुस्तान जिंक़ और एआईएफएफ द्वारा जावर में उत्तर भारत की पहली टेक्नॉलोजी आधारित गल्र्स फुटबॉल एकेडमी की शुरूआत
जब मीना कुमारी को डाकुओं ने घेरा, चाकू दिखाकर की थी अजीबोगरीब मांग, जानें पूरी घटना
अमेरिका ने ईरान से कारोबार करने के कारण छह भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
मालेगांव ब्लास्ट : मेजर रमेश उपाध्याय बोले- कोर्ट ने किया बाइज्जत बरी, इसके लिए आभार