डेहरी आन सोन, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में रोहतास जिले के जमुहार स्थित नारायण वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई राष्ट्रीय कब्बडी टूर्नामेंट का आयोजन 13 से 17 सितंबर तक होगा l टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों के 800 से अधिक बालक वर्ग के खिलाडी भाग लेंगे l
स्कूल प्रबंधन समिति से सचिव गोविन्द नारायण सिंह ने यह जानकारी मंगलवार को गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय सभागार में प्रेस वार्ता में दीl केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष खेलो का आयोजन करता है l इस कबड्डी टूर्नामेंट में अंडर 14,17 व 19 में 15 से बीस टीमों से आगे निकलकर नेशनल टूर्नामेंट में चयनित होने का अवसर प्राप्त करेंगेl जिसमे देश व विदेश के 800 से अधिक खिलाडी व 120 टीम मैनेजर व कोच आ रहे है l
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश, केरल,लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, असम, मणिपुर,अरुणाचल, मेघालय, सिक्किम,नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, ओड़ीसा, पश्चिम बंगाल,छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड तमिलनाडु, पुडुचेरी,अंडमान निकोबार,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक,महाराष्ट्र,गोवा, मध्य प्रदेश, गुजरात,राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर,उत्तराखंड, दिल्ली व विदेश अबू धाबी और कुवैत से एक-एक टीम आ रही है चालीस से ज्यादा सीबीएसई द्वारा नामित ऑफिशियल टूर्नामेंट को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए आएंगे l
उन्होंने बताया कि बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे हैं इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के खिलाड़ियों की सुविधा को विशेष ध्यान में रखते हुए सासाराम एवं डेहरी आन सोन रेलवे स्टेशन पर विद्यालय का प्रतिनिधिमंडल अपनी टीम के साथ 24 घंटे तैनात किए गए हैंl खिलाड़ियों के आगमन को सुगम बनाने के लिए विद्यालय द्वारा वाहन व्यवस्था की गई हैl
टीमों का आगमन 10 सितंबर से शुरू हो रहा है जो 12 सितंबर तक टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आ जाएगीl खेल का आयोजन समेत खिलाडीओ के ठहरने व आवासीय व्यवस्था गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में किया गया है l
सिंह ने बताया कि 12 सितंबर को उद्घाटन सह स्वागत कार्यक्रम रखा गया है lजिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी शामिल हैl 13 सितंबर को गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय की कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह टूर्नामेंट का शुभारंभ सीबीएसई अधिकारियों की उपस्थिति में मशाल जलाकर करेंगेl टूर्नामेंट का समापन एवं पुरस्कार वितरण 17 सितंबर को होगाl उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों और आगंतुकों के लिए यादगार अनुभव सुनिश्चित करने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं तैयार की है l12 हाई लेवल कमिटीयों के डेढ़ सौ से अधिक व्यवस्था पदाधिकारी की मेजबानी में नारायण वर्ल्ड स्कूल एवं गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिवार पूरी तरह से राष्ट्रीय आयोजन की तैयारी के लिए मुस्तैद है l
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
You may also like
Apple ने iPhone 17 Pro और Pro Max का अनावरण किया: प्री-ऑर्डर कैसे करें
Apple ने iPhone 17 और iOS 26 का किया अनावरण, जानें कौन से डिवाइस होंगे समर्थित
iPhone 17 Price: लॉन्च हुआ आईफोन 17, एडवांस फीचर्स के साथ Apple ने किया बड़ा 'धमाका'
Apple का 'Awe Dropping' इवेंट: iPhone 17 और नए Apple उत्पादों की घोषणा
भारत में iPhone 17 Series की होगी ये कीमत, जानें सबसे सस्ता और महंगा मॉडल कितने रुपये में मिलेगा?