Next Story
Newszop

जयपुर की शांति भंग करने के प्रयास पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिंतित

Send Push

जयपुर, 27 अप्रैल . राजधानी जयपुर में बीते दो दिनों से बिगड़ते हालात पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरी चिंता जताई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए गहलोत ने आरोप लगाया कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से जयपुर का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.

गहलोत ने लिखा कि जयपुर शहर ने हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश की है. लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थवश यहां की शांति भंग करना चाहते हैं. उन्होंने जयपुर पुलिस द्वारा अब तक की गई शांति स्थापना की कोशिशों की सराहना की, लेकिन साथ ही यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार के दबाव में पुलिस उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर पा रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने जयपुर के नागरिकों से भी अपील की कि वे सतर्क रहें और ऐसे असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं. उन्होंने लिखा कि जयपुर की गंगा-जमुनी तहजीब हमारी सबसे बड़ी ताकत है. इसे कमजोर करने के किसी भी प्रयास को नाकाम करना हम सबकी जिम्मेदारी है.

इसके साथ ही गहलोत ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि वह बिना किसी राजनीतिक दबाव के निष्पक्षता के साथ कार्य करे और माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.

—————

/ रोहित

Loving Newspoint? Download the app now