Next Story
Newszop

भाजपा का स्थापना दिवस रविवार को, जेपी नड्डा करेंगे पार्टी ध्वज का ध्वजारोहण

Send Push

नई दिल्ली, 05 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी ध्वज का ध्वजारोहण करेंगे और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.

शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि भाजपा मुख्यालय में अपने संबोधन के बाद जेपी नड्डा लाजपत नगर में बूथ संख्या 78 पर पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे.

इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी की वयोवृद्ध कार्यकर्ता एवं 1997 में दिल्ली की मेयर रहीं 98 वर्षीया शकुंतला आर्या के घर जाकर उनसे मुलाक़ात करेंगे एवं उनके आवास पर भी पार्टी का झंडा फहराएंगे.

उल्लेखनीय है कि भारतीय राजनीति में 6 अप्रैल 1980 का दिन बेहद खास है. इसी दिन भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई थी. दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में किया गया, जिसके प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी निर्वाचित हुए. अपनी स्थापना के साथ ही भाजपा ने अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं लोकहित के विषयों पर मुखर रहते हुए भारतीय लोकतंत्र में अपनी सशक्त भागीदारी दर्ज की तथा भारतीय राजनीति को नए आयाम दिए. आज यह दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है. 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब भाजपा ने केंद्र संभाली, तब पार्टी की कुल सदस्यों की संख्या 5 से 6 करोड़ के बीच थी, आज ये संख्या दोगुनी हो गई है.

—————

—————

/ विजयालक्ष्मी

Loving Newspoint? Download the app now