भोपाल, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के शाहजहानी पार्क स्थित बायो गैस के बंद प्लांट में sunday शाम काे अचानक भीषण आग लग गई. आसमान में धुएं के गुब्बार उठ गए. धुआं कई किलोमीटर तक दिखाई दिया. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुल बोगदा और फतेहगढ़ से करीब एक दर्जन दमकलें मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है. फिलहाल किसी जनहानि की खबर नहीं है.
जानकारी के अनुसार शाम करीब 5:50 बजे शाहजहानी पार्क से घना धुआं उठता देखा गया. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. कुछ ही मिनटों में आसमान में काले धुएं के गुबार फैल गए, जिन्हें पुल बोगदा और फतेहगढ़ क्षेत्र से भी साफ देखा जा सकता था. मौके पर पहुंचे लोगों ने आग के वीडियो और तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिससे घटना तेजी से चर्चा में आ गई. आग की सूचना मिलते ही फायर कंट्रोल रूम से करीब 12 दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं.
फायर अधिकारी शक्ति तिवारी ने बताया कि शाम 5:50 बजे सूचना मिली थी. टीम तुरंत पहुंची और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू कर दिया गया. प्लांट में ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी के कारण आग तेजी से फैल गई. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दाैरान प्लांट की ओर आने वाली सड़क को पुलिस ने बंद कर दिया है. फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.
एसीपी चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. यह फायर केमिकल का प्लांट था. इसके आसपास कचरे का ढेर था, जहां आग लगी हुई थी. पहले यहां केमिकल बनता था.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like

युगांडा में धर्म परिवर्तन के कारण पिता ने बेटी को जिंदा जलाया

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

चूना खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: 15 दिनों में 12 रोगों से छुटकारा

बेंगलुरु में चालान से बचने के लिए व्यक्ति ने पहना कढ़ाई, वीडियो हुआ वायरल

इंदौर में आधी रात 'ऑपरेशन क्लीन', राऊ में ज्वलनशील केमिकल और 40 हजार टायरों का अवैध भंडारण, 10 फैक्ट्रियों पर ताला





