बलरामपुर, 16 अप्रैल . बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत युवती से प्रेम प्रसंग कर शादी का झांसा देकर सात वर्षों दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर बीते मंगलवार शाम जेल भेज दिया है.
पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़िता ने मंगलवार को रामचंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसमें पीड़िता ने बताया कि आरोपित श्रीकांत सिंह, (26 वर्ष) जिला गढ़वा झारखंड निवासी के साथ 2018 से प्रेम प्रसंग था. प्रेम प्रसंग के दौरान आरोपित के द्वारा वर्ष 2018 से शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता था. आरोपित श्रीकांत झारखंड की सीमा पार कर छत्तीसगढ़ आता, बहला फुसलाकर घर घुसता और शारीरिक संबंध बनाता था. जब भी शादी की बात होती तो टालने लगता है.
पीड़िता की लिखित शिकायत पर रामचंद्रपुर थाने में केस दर्ज की गई. केस दर्ज होने के महज कुछ घंटे बाद ही आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर झारखंड के लिए रवाना किया गया. पुलिस टीम के द्वारा मंगलवार को आरोपित श्रीकांत सिंह को झारखंड के भवरी से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
क्या श्रेयस अय्यर को नंबर 3 से हटाकर ग्लेन मैक्सवेल को देंगे मौका? रिकी पोंटिंग ने दिया मजेदार जवाब
सीएम धामी की मौजूदगी में सिलक्यारा टनल हुई ब्रेकथ्रू, गंगोत्री-यमुनोत्री धाम की दूरी 26 किमी घटेगी
मुर्शिदाबाद हिंसा में मारे गए तीन लोगों के परिवार को 10-10 लाख का मुआवजा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
गाजियाबाद : पत्नी की हत्या कर पति ने गाेली मार की खुदकुशी
यमुनानगर : डंपर-ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में मासूम की मौत