काठमांडू, 16 मई . नेपाल के दौरे पर आये भारत के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज नेपाल में कई बैठकें की हैं. इनमें प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा और वन मंत्री ऐन बहादुर शाही के साथ अलग-अलग मुलाकात हुई.
नेपाल सरकार की ओर से आयोजित सागरमाथा संवाद में शामिल होने आए मंत्री भूपेन्द्र यादव ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ शिष्टाचार मुलाकात की है. प्रधानमंत्री के सरकारी निवास पर इस मुलाकात के दौरान ओली ने भारत के केन्द्रीय मंत्री से आग्रह किया कि जलवायु परिवर्तन के असर को लेकर भारत एक हिमालयी देशों की एक बैठक आयोजन करे, जिसमें पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के असर पर और उसके उपायों पर चर्चा हो सके.
प्रधानमंत्री ओली के साथ अन्य द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में दोनों पड़ोसी देशों की साझा समस्या और साझा एजेंडा बनाकर सहकार्य करने को लेकर चर्चा हुई. मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि भारत पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को भारत हमेशा ही प्राथमिकता में रखा है और आने वाले दिन में भारत के ही नेतृत्व में विश्व कल्याण के लिए ऐसे मुद्दों को आगे ले जाएगी.
भूपेन्द्र यादव ने आज ही नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा से मुलाकात की है. इस बैठक के दौरान उन्होंने नेपाल-भारत संबंधों, आपसी हितों और सहयोग के विभिन्न आयामों पर चर्चा की. इस अवसर पर विदेश मंत्री राणा ने सागरमथा संबाद के उद्घाटन संस्करण में भाग लेने के लिए मंत्री यादव और भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. केन्द्रीय मंत्री यादव ने नेपाल के वन तथा पर्यावरण मंत्री ऐन बहादुर शाही के साथ साइडलाइन द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान नेपाल की तरफ से भारत के साथ साझा एजेंडा बनाकर वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में सहयोग करने का आग्रह किया.
इस बैठक के दौरान भूपेन्द्र यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच ऊर्जा साझेदारी, अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस में भागीदार के रूप में मिलकर काम करने और बाघ संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करते हुए जैव विविधता संरक्षण सहित कई मुद्दों पर बहुत उपयोगी चर्चा की. उन्होंने पहाड़ी इलाकों में जंगलों की आग से लड़ने में सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की.
—————
/ पंकज दास
You may also like
वजन कम करती है ये हेल्थी डाइट अपनाये आप भी, नहीं आने देती कमजोरी
आज का कुंभ राशिफल 17 मई 2025 : वैवाहिक रिश्तों में मनमुटाव बढ़ने की आशंका, सेहत का ध्यान रखें
हमले रोकने के फैसले तक भारत-पाक पहुंच गए... 'सहमति' तो बनी, पर लागू कैसे होगी?
2023 में आखिरी टेस्ट खेलने वाले को वेस्टइंडीज ने बनाया कप्तान, हेड कोच ने कहा- हम कुछ खास बना रहे हैं
मॉर्निंग की ताजा खबर, 17 मई : नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर थ्रो फेंक रचा इतिहास, भुज से पाकिस्तान को संदेश, रामभद्राचार्य को मिला ज्ञानपीठ पुरस्कार पढ़ें हर बड़े अपडेट्स