भोपाल, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना-2025 के अंतर्गत विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए आवेदन करने वाले युवाओं का साक्षात्कार आज गुरुवार को होगा. साधिकार चयन समिति द्वारा यह साक्षात्कार प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ किया जाएगा.
विभाग द्वारा जानकारी दी है कि साक्षात्कार विंध्याचल भवन के द्वितीय तल स्थित आयुक्त, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में होगा. सभी पात्र अभ्यर्थियों को समय पर उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
हर वर्ष 50 छात्रों का होता है चयन
पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के तहत हर वर्ष 50 छात्र छात्राओं का चयन किया जाता है. गत वर्षों में पिछड़ा वर्ग के सैकड़ों छात्र छात्राएं इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
अगर आप बिना काम किए भी` थके रहते हैं तो हो जाएं अलर्ट इस विटामिन की कमी से बिगड़ सकती है सेहत
भीख मांग-मांग कर अमीर बने ये` 5 लोग! कोई खरीदता है गोल्ड तो कोई भरता है 36 हजार का प्रीमियम कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप
मप्रः छिंदवाड़ा जिले के तामिया की घाटियों में शनिवार को पहली बार दौड़ेंगे धावक
इंदौरः एमवाय में युवक के शरीर में लोहे के सरिए निकालने के लिए जटिल सर्जरी सफल
झील किनारे बॉयफ्रेंड के साथ` बर्थडे` मना रही थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ