जींद, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई जींद की ओर से गत आठ अगस्त को मुख्यमंत्री के नाम सिविल सर्जन के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया था। इसमें एनएचएम कर्मचारियों के चार माह से बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने चरणबद्ध आंदोलन करने बारे चेतावनी दी गई थी। इसी के मद्देनजर मंगलवार को कर्मचारियों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर अपने कार्य स्थल के कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदेश संगठन मंत्री स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा जितेंदर वत्स ने बताया कि जिले के सभी एनएचएम कर्मचारियों द्वारा कार्य का बहिष्कार किया गया है। आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर बाकी सभी कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यस्थल पर धरना देकर बकाया वेतन को जारी करने की मांग उठाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार एनएचएम कर्मचारियों के इस सांकेतिक आंदोलन को हलके में न ले तथा जल्द से जल्द एनएचएम कर्मचारियों के वेतन को जारी करवाए।
हरियाणा प्रदेश के एनएचएम कर्मचारी पहले भी अनुशासीत तरीके से लंबे-लंबे आंदोलन कर चुके हैं। उन्होने कहा कि एनएचएम कर्मचारी उनके साथ हो रहे आर्थिक एवं मानसिक शोषण के खिलाफ चुप नही बैठेंगें। इस चरणबद्ध आंदोलन की कड़ी में 14 अगस्त तक पूरे प्रदेश में दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। यदि सरकार द्वारा वेतन जारी नहीं किया जाता है, तो जल्दी ही संघ की प्रदेश समिति की बैठक बुला कर आगमी आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा। इस अवसर पर पिंकी, हरदीप मंजू, संध्या, ऊषा, जोगिंदर, रोहताश, पूनम, कुशलवीर, जयप्रकाश, मनजीत, राजेश, प्रमिला अनूप, मोहन, आशीष, अनीता, मुकेश, रीना, स्नेहलता, शैलेंद्र आदि सभी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
अपने इस अंग में खीरे डाल कर बेच रहाˈ था लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश
आगरा में धर्मांतरण सिंडिकेट का खुलासा: ISIS और लश्कर-ए-तैयबा के तार
गांव की गली से इंटरनेट की रानी बनी येˈ भाभी लाखों में हो रही कमाई… पूरे राजस्थान को कर दिया दीवाना
विकेट लेने के बाद ये जश्न करना पड़ा भारी, मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर को ICC ने यूं लगाई फटकार
दिल्ली से लेकर कश्मीर तक इन राज्यों में भारी बारिश का कहर! UP की राजधानी में स्कूल बंद, 10 राज्यों में IMD का अलर्ट जारी