Next Story
Newszop

गाजियाबाद पुलिस बदमाशों के साथ फिर मुठभेड़,मेरठ का लुटेरा हुआ लंगड़ा

Send Push

गाजियाबाद, 18 मई .गाजियाबाद पुलिस का बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्रैकडाउन लगातार जारी है. शुक्रवार के बाद शनिवार को भी पुलिस ने मोदीनगर में मेरठ के रहने वाले एक शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस द्वारा चली गोली से यह लुटेरा घायल हो गया जबकि इसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. लुटेरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने हाल ही में अपने साथी के साथ मिलकर दो महिलाओं से चेन लूटी थी. पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, स्नैचिंग की घटना से संबंधित 10000 की नकदी, एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि थाना मोदीनगर पुलिस अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत थाना क्षेत्र मे चेकिंग की जा रही थी . तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र मे स्नैचिंग की घटना मे सम्मिलित दो व्यक्ति मोटर साइकिल से मेरठ की तरफ जा रहे है . सूचना पर संघन चैकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये. जिनको चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया गया तो नहीं रुके और अपनी मोटर साइकिल को तेजी से चलाकर भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने मोटर साइकिल सवार का पीछा किया . पुलिस टीम को अपने पीछे आते देख भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर सीधा फायर कर दिया . पुलिस केे आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में दो बदमाशों में से एक बदमाश के पैर में गोली लग गई .जिससे वह घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश मौके से भाग गया. घायल बदमाश का नाम शाहरूख निवासी शौकत कालोनी थाना लिसाडीगेट मेरठ है. पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि अभियुक्त उपरोक्त द्वारा कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र मोदीनगर मे चौकी क्षेत्र निवाडी रोड व हल्का गोविन्दपुरी से एक – एक चेन (कुल दो) छीनी थी और गोविन्दपुरी से एक चेन छीनने का प्रयास किया था . इससे पूर्व भी अभियुक्त के विरूद्ध जनपद मेरठ मे स्नैचिंग के कई अभियोग पंजीकृत है .

—————

/ फरमान अली

Loving Newspoint? Download the app now