Next Story
Newszop

बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने मां बेटे से लूटपाट कर फरार

Send Push

image

झांसी, 14 मई . उल्दन थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम तीन नकाबपोश लुटेरों ने एक बाइक सवार मां बेटे और बहन के साथ मारपीट करते हुए लूट की

घटना की है. लुटेरे बाइक सवार मां बेटे से सोने के लाखों रुपये के आभूषणों के साथ 20 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हाे गए. पुलिस ने घटना की जांच करते

हुए लुटेराें की तलाश शुरू कर दी है.

बंगरा निवासी विशाल अपनी मां ममता पत्नी नरेंद्र सिंह और बहन पलक को मोटरसाइकिल पर बैठाकर घर से भसनेह गांव अपने मामा के घर बीती शाम एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. जैसे ही वे सिजारा बस्ती से दुगारा मार्ग की ओर बढ़े, तभी पीछे से एक अपाचे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए और उन्हें राेक कर विशाल की बाइक से चाबी निकालकर फेंकते हुए लूटपाट शुरू कर दी. लुटेराें ने ममता के गले से सोने का हार, झुमकी और मंगलसूत्र, पर्स छीन लिया, जिसमें कुछ नकदी और सोने के अन्य आभूषण रखे हुए थे. इतके बाद लुटेरों ने विशाल काे मारा पीटा और उसकी बहन पलक को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और

भाग निकले.

घटना की सूचना मिलते ही उल्दन, टोड़ीफतेहपुर और मऊरानीपुर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों से घटना की जानकारी ली. पीड़ित मां बेटे ने बताया कि लगभग 4 बजे यह लूट की घटना हुई. उन्होंने आशंका जताई कि नकाबपोश उनका पीछा कर रहे थे. उनकी बाइक की नंबर प्लेट भी काली थी. पीड़ित ममता ने बताया कि लुटेरों ने उसके कान से झुमकी खींच लिए, जिससे कान फट गए. उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए लुटेराें ने वारदात काे अंजाम दिया. पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर पीड़ितों का छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. देर रात तक पीड़ित और उनके परिजनाें ने उल्दन थाने में शिकायत दर्ज कराई.

थाना प्रभारी उल्दन दिनेश कुरील ने बुधवार काे बताया कि सिजारा से कुछ दूरी पर बाइक सवार मां-बेटा और बहन के साथ लूट की घटना हुई है. अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोशों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

—————

/ महेश पटैरिया

Loving Newspoint? Download the app now