– पशु चिकित्सकों की टीम को मैदान में उतारा, लगाए गांवों में शिविर
चंडीगढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों को नया मोड़ देते हुए बीएसएफ ने सीमावर्ती जिलों में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित करने शुरू कर दिए हैं। यह शिविर अमृतसर, फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में 181 बटालियन, 99 बटालियन, 160 बटालियन और 155 बटालियन ने लगाए।
इन शिविरों में ग्रामीणों को न सिर्फ़ पशु-चिकित्सा सहायता मिली, बल्कि यह भरोसा भी मिला कि कठिन समय में बीएसएफ उनके साथ खड़ी है। कुल 537 भैंस, गाय और बकरियां का इलाज किया गया। इससे किसानों की रोज़ी-रोटी सुरक्षित रही और उनकी चिंताएं भी कम हुईं। बीएसएफ के पशु चिकित्सकों और जवानों ने पानी से भरे रास्तों और डूबे हुए खेतों को पार कर हर गांव तक पहुंचने का प्रयास किया। उनका यह समर्पण ग्रामीणों के लिए उम्मीद और विश्वास की नई किरण लेकर आया है। बीएसएफ ने एक बार फिर साबित किया कि उसका मकसद केवल सीमा की रक्षा करना नहीं है, बल्कि हर परिस्थिति में देशवासियों के साथ खड़ा रहना है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
ind vs wi: भारत ने खोया पहला विकेट, राहुल 38 रन बनाकर हुए आउट, पहले सेशन का खेल खत्म
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के` ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर
6th पास को भी मिलेगी पुलिस की नौकरी, यहां 1176 पदों पर निकली जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती
मजेदार जोक्स: ये तुम्हारे दांत कैसे टूटे?
अकोला में पहलवान स्कूली छात्र का 'नग्न वीडियो' वायरल, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश