ऑस्टिन (टेक्सास) संयुक्त राज्य अमेरिका, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । टेक्सास विधानसभा ने बुधवार को पुनर्सीमांकन मानचित्र को मंजूरी प्रदान कर दी। इस मंजूरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप की बड़ी जीत बताया जा रहा है। सीनेट में गुरुवार को इस पर मतदान होगा। माना जा रहा है सीनेट की मुहर लगने के बाद मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को अमेरिकी सदन (हाउस) की पांच और सीटें जीतने की राह आसान हो जाएगी।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, टेक्सास विधानसभा में आठ घंटे से ज्यादा समय तक चली तनावपूर्ण और भावनात्मक बहस के बाद अंतिम मतदान, 88-52, दलीय आधार पर हुआ। इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य हंगामा करते हुए सदन से बहिर्गमन कर गए। सीनेट में गुरुवार शाम तक पुनर्सीमांकन मानचित्र पर मतदान होने की उम्मीद है। सीनेट की मंजूरी के बाद इसे सप्ताह के अंत तक गवर्नर ग्रेग एबॉट के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा।
उधर, कैलिफोर्निया विधानमंडल में गुरुवार को नए कांग्रेसी नक्शे पर मतदान होने की उम्मीद है। इसे रिपब्लिकन के कब्जे वाली पांच सीटों को डेमोक्रेट्स के पक्ष में करने के लिए तैयार किया गया है। ट्रंप और उनके सहयोगी पहले से ही टेक्सास से आगे बढ़कर इंडियाना, मिसौरी और फ्लोरिडा सहित अन्य रिपब्लिकन राज्यों की ओर देख रहे हैं। कैलिफोर्निया के अलावा डेमोक्रेटिक नेता 2026 के मध्यावधि चुनाव से पहले इलिनॉय, मैरीलैंड और 2028 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले न्यूयॉर्क पर नजर गड़ाए हुए हैं।
कॉर्पस क्रिस्टी से रिपब्लिकन राज्य प्रतिनिधि टॉड हंटर ने बुधवार को हाउस बिल 4 के नाम से जाने जाने वाले मानचित्र विधेयक का परिचय देते हुए कहा, इस योजना का मूल लक्ष्य रिपब्लिकन के राजनीतिक प्रदर्शन में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के अनुसार हम कांग्रेस के जिलों के निर्धारण में राजनीतिक प्रदर्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। और हमने यही किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाने पर नहीं लगेगा कोई जुर्माना, रेल मंत्री ने कर दिया साफ, जानें क्या कहा
'उसे भारत का टी20 उप-कप्तान इसलिए चुना गया है, क्योंकि उसमें क्षमता है' शुभमन गिल के सपोर्ट में उतरा पूर्व भारतीय
गांव में आई बाढ़ सब भागने लगे भक्त नहीं गया बोलाˈˈ भगवान मुझे बचाएंगे जाने फिर क्या हुआ
दूध पर जमेगी पराठे जैसी मोटी मलाई, घी से भर जाएगा जार, पूनम देवनानी ने बताया राज, बस 2 गलतियों से होगा बचना
महाराष्ट्र : राज ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की, नगर नियोजन और ट्रैफिक जाम पर चर्चा हुई