Next Story
Newszop

हरियाणा काे पानी नहीं, पानी के लिए कुर्बानी जरूर देंगे: हरपाल चीमा

Send Push

चंडीगढ़, 1 मई . पंजाब-हरियाणा के बीच छिड़े जल विवाद के बीच पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने केन्द्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. चीमा ने कहा कि हरियाणा को किसी भी सूरत में पानी नहीं दिया जाएगा. इसके लिए आज से प्रदेश में आंदोलन शुरू हो चुका है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हरियाणा का पक्ष लेने और पंजाब के किसानों को तबाह करने का आरोप लगाया.

पंजाब में पानी काे लेकर गुरुवार को पूरे पंजाब में तहसील व जिला स्तर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के विरोध में प्रदर्शन किया. पंजाब के वित्त मंत्री चीमा ने गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से वार्ता सरकार का पक्ष रखा. मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब के खिलाफ बड़ी साजिश रची गई है. पूरा देश जानता है कि देश के अन्न भंडार को भरने में पंजाब का सबसे बड़ा योगदान रहता है. हरित क्रांति के आने के बाद देश के लोगों का पेट भरने के लिए पंजाब ने अपनी जमीन से भूमिगत जल निकाला. वर्ना उस समय देश के कई हिस्सों में अकाल पड़ जाता था. उन्होंने कहा कि आज पंजाब के 153 जोन में से 115 जोन ब्लैक जोन घोषित किए जा चुके हैं. उनमें पानी नाम की कोई चीज नहीं है. आज किसानों को 700 से 1500 फुट गहरे बोर लगवाने पड़ रहे हैं. मगर, केन्द्र सर पंजाब के किसानों को तबाह करने का यत्न कर रही है.

मंत्री चीमा ने कहा कि हरियाणा को पानी एक भी बूंद नहीं जाने देंगे, पानी के लिए कुर्बानी जरूर देंगे. उन्हाेंने कहा कि हरियाणा सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए था कि पानी का प्रयोग कैसे करना चाहिए. यदि वह पानी का बर्बाद न करते, तो 21 मई तक पूरा प्रयोग होना था. उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि जो पानी पीने के लिए दिया गया, वह अन्य कामों में प्रयोग किया गया. एक व्यक्ति को प्रतिदिन 135 लीटर पानी की जरूरत है.

दरअसल, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड से हरियाणा और राजस्थान को अपना पानी 21 मई से पहले प्रयोग करना था. राजस्थान का अलॉटेड शेयर 3398 एमएएफ है. इसमें उन्होंने 3738 एमएएफ प्रयोग कर लिया है. यह 10 प्रतिशत ज्यादा है. पंजाब को अलॉटेड शेयर 5512 एमएएफ है. राज्य ने 4925 एमएएफ पानी प्रयोग किया है. 89 प्रतिशत पानी प्रयोग किया है. 11 प्रतिशत बचता है. जबकि हरियाणा को 2987 एमएएफ पानी अलॉट है. 3091 एमएएफ पानी प्रयोग किया गया है. यह 103 फीसदी बनता है. पंजाब के डैमों में पानी कम है. भाखड़ा डैम का लेवल 1680 फीट पानी भर सकता है. इसमें 1557 फीट पानी भरा है. पोंग डैम का लेवल 1390 फीट है. उसमें 1294 फीट पानी है. रणजीत सागर डैम में 1734 फीट पानी की क्षमता है. इसमें 1642 फीट पानी है.

—————

शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now