फरीदाबाद, 25 अप्रैल . मोटरसाइकिल जबरन छीनकर आग लगाने वाले युवक को पुलिस थाना सेक्टर-58 की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस चौकी सिकरौना में बैसल खान निवासी बीजोपुर, फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 24 अप्रैल की शाम काम से वापिस आ रहा था तभी रास्ते में भनकपुर के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति ने उसकी मोटरसाईकिल को रूकवाया और उसके साथ गाली गलौच किया और उसे जान से मारने की धमकी देकर आगे छोडने के लिए बोला. जिसके बाद जाट चौक पर पहुंचने पर आरोपी उसकी मोटरसाईकिल छीन कर ले गया. जब वह शिकायत देकर जाट चौक पर वापिस आया तो उसने देखा कि उसकी मोटरसाईकिल में आग लगी हुई थी. जिसकी शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया. पुलिस चौकी सिकरौना की टीम ने आरोपी पुष्पेंद्र वासी भनकपुर को गिरफ्तार किया है. पुछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है, जब शिकायतकर्ता ने आरोपी को उसके बताये हुये स्थान पर छोडने से मना किया तो उसने शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल छीन ली और जब उसने चलाने की कोशिश की तो उससे बाईक नही चल पाई और वहीं गिर गई. फिर उसने मोटरसाईकिल में आग लगा दी. पूछताछ के बाद आरोपी को शुक्रवार अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
/ -मनोज तोमर
You may also like
सीएसजेएमयू के गोद लिए गांव को मुख्य धारा में लाने के लिए छात्रों ने किया अध्ययन
योग को खेल के रूप में पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम, एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का हुआ भव्य शुभारंभ
बीएलए का दावा : क्वेटा में आईईडी ब्लास्ट में पाकिस्तानी सेना के 10 जवान मारे गए
पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना शुरू, कई राज्यों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट
ड्रग्स और हथियार तस्करी के मामले में एनआईए की छापेमारी, कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद