कोलकाता, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . West Bengal की Chief Minister ममता बनर्जी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर एसआईआर से जुड़ी खबरों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने साफ कहा कि उनके फॉर्म भरने को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वे पूरी तरह झूठी, भ्रामक और राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं.
Chief Minister ने लिखा, “कल मेरे क्षेत्र में नियुक्त बीएलओ अपने निर्धारित काम के लिए आए थे. वे मेरे आवास कार्यालय में भी आए और वहां मौजूद कुछ मतदाताओं को फॉर्म सौंपे. लेकिन जब तक बंगाल का हर व्यक्ति फॉर्म नहीं भरता, मैं खुद कोई फॉर्म नहीं भरूंगी. न मैंने कोई फॉर्म भरा है, न भरूंगी.”
ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि कुछ मीडिया संस्थानों और अखबारों ने यह झूठी खबर प्रकाशित की कि उन्होंने अपने घर से बाहर निकलकर बीएलओ से खुद फॉर्म लिया. उन्होंने इसे “पूरी तरह मिथ्या, भ्रामक और उद्देश्यपूर्ण प्रचार” बताया.
Chief Minister की यह पोस्ट उस समय आई है जब राज्य में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. तृणमूल कांग्रेस लगातार इस प्रक्रिया को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर राजनीतिक पक्षपात के आरोप लगा रही है, जबकि भाजपा का दावा है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमित है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े दानदाता हैं विनोद अग्रवाल, जानें क्या है इनका बिजनेस, देश में है 71वां स्थान

हरियाणा में वोटर के पते तीन तो वोट एक, कहीं तीन-तीन वोट... क्या सच है राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप

पोखरण से शिनजियांग तक... दुनिया में अब तक 2000 परमाणु टेस्ट, क्या किराना हिल्स है पाकिस्तान का अड्डा? यूं चुने जाते हैं सीक्रेट स्थल

AIIMS Vacancy 2025: बिना मेडिकल के भी एम्स में पा सकते हैं नौकरी, निकली ढेरों वैकेंसी, 10वीं पास को भी मौका

8 नवंबर का ऐतिहासिक दिन, जब तेंदुलकर-द्रविड़ के बीच हुई 331 रन की रिकॉर्ड साझेदारी




