उदयपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । आयड़ नदी में रविवार रात बहे युवक का शव सोमवार को बचाव दल ने निकाला। मरने वाले की पहचान 26 वर्षीय युवक शेरू खान के रूप में हुई है। शेरू नदी किनारे मछली पकड़ रहा था, तभी अचानक पैर फिसल जाने से तेज बहाव में बह गया।
यह हादसा शहीद भगत सिंह ब्रिज के पास भूपालपुरा थाना क्षेत्र में रविवार रात को हुआ। युवक के बह जाने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत प्रशासन व राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग को खबर दी। इसके बाद गोताखोरों और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। पूरी रात चले अभियान के बावजूद शेरू का कोई सुराग नहीं मिला।
सोमवार सुबह स्थानीय तैराकों ने नदी में कुछ दूरी पर एक गहरे गड्ढे में फंसा हुआ शव देखा। उन्होंने साहस दिखाते हुए शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमबी अस्पताल भिजवाया।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like
स्वतंत्रता संग्राम के महानायक गोविंद बल्लभ पंत, आजादी के बाद बने यूपी के पहले मुख्यमंत्री
जन शिकायतों के निस्तारण में देवीपाटन मंडल अव्वल, मिर्जापुर मंडल ने हासिल किया दूसरा स्थान
मौत के बाद` पत्नी साथ रहे, इसलिए पति ने बनवा दिया उसका मंदिर, रोज पहनाता है साड़ी, खिलाता है खाना
करिश्मा कपूर के बच्चों ने पिता की संपत्ति के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया
रास्ते में आंख` लगना पति को पड़ा महंगा, पत्नी बस से ही हो गई गायब… उधर दूसरी घटना में महिला ने नकदी उठाई और ससुराल छोड़ वापस पहुंच गई अपने पुराने प्रेमी-पति के पास