कोकराझार (Assam), 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोकराझार जिला शहर के पास रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट से काफी नुकसान हुआ है. यह विस्फोट अलीपुरद्वार डिवीजन पूर्वोत्तर सीमांत, रेलवे (पूसीरे) के क्षेत्र में हुआ है.
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आधिकारिक बयान में कहा कि आधीरात बाद करीब 1.00 बजे एक मालगाड़ी आप आजरा शुगर सलाकाटी और कोकराझार के बीच से गुजर रही थी. तभी ट्रेन मैनेजर ने जोरदार झटके की सूचना दी. इसके बाद ट्रेन रोक दी गई. जांच करने पर पता चला कि संदिग्ध बम ब्लास्ट की वजह से ट्रैक और स्लीपर को नुकसान हुआ है. राज्य पुलिस, आरपीएफ और इंटेलिजेंस के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
बयान में कहा गया कि सुबह 5.25 बजे ट्रैक ठीक कर दिया गया और यातायात सामान्य रूप से चल रहा है. इस घटना की वजह से करीब आठ ट्रेनें रुकी रहीं. सेक्शन में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. बम विस्फोट के पीछे किसका हाथ है, इसका पता नहीं चल सका है.
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय ट्रक ड्राइवर ने 3 लोगों को रौंदा, नशे में चढ़ाया ट्रक, मचा बवाल, देखें वीडियो
आरएसएस के 'हिंदू राष्ट्र' में मुसलमान, 100 साल में बदलते सरसंघचालकों के साथ क्या कुछ बदला?
भांजे के साथ अकेली थी मामी तभी आ गए मामा नज़ारा` जो देखा फिर शुरू ऐसा खेल की जिसे भी लगा पता रह गया दंग
PM Kisan Yojana : नवंबर में मिल सकती है PM किसान की अगली किस्त, फटाफट जानिए अपडेट
350 साल से इस गांव के आंगन में नहीं हुई शादी,` बहू भी पहली रात गुजारती है घर से दूर, जाने क्यों