हरिद्वार, 6 अप्रैल . मकान मालिक के घर पर दोस्तों संग मिलकर फायरिंग व पत्थरबाजी करने के आरोपित एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित महिला मित्र से कमरा खाली करवाए जाने से आक्रोशित था. पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक रूड़की कोतवाली क्षेत्र निवासी गुलाब गुप्ता पुत्र बलदेव (निवासी निवास नगर कोतवाली रुड़की, हरिद्वार) ने कोतवाली रुड़की में पुलिस को तहरीर देकर 1 अप्रैल की रात को दो बाइक पर सवार 6 अज्ञात लड़कों पर घर पर ईंट पत्थरों से हमला करने व हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की शिनाख्त के प्रयास किए. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल कार्तिक उम्र 20 वर्ष पुत्र कुलबीर सिंह निवासी चंडहेड़ी नागल थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को आज गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया.
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि गुलाब गुप्ता के मकान में उसकी एक महिला दोस्त किराए पर रहती थी, जिससे गुलाब गुप्ता ने कमरा खाली करा लिया था. इसी बात पर नाराज होकर उसने अपने अन्य दोस्तों संग मिलकर गुलाब गुप्ता को डराने के लिए घर पर पथराव और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
'पंजाब सरकार ने कोई मांग अधूरी नहीं छोड़ी', किसान नेता डल्लेवाल का अनशन खत्म होने पर बोले वित्त मंत्री चीमा
पुलकित सम्राट ने 'सुस्वागतम खुशामदीद' के लिए डबिंग शुरू की, फिल्म में इसाबेल कैफ के साथ नजर आएंगे
Chankya Niti: घर तहस नहस कर देती है ऐसी महिलाएं, ऐसे करें इनकी पहचान ⁃⁃
बिजनेस: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की गुंजाइश, अब सरकार समझदारी समझे तो अच्छा
कंपनी का पैसा हड़पने के लिए लूट की गढ़ी कहानी,लेकिन अपने ही बिछाए जाल में फंसे मैनेजर