भाेपाल, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . देश का हृदय प्रदेश Madhya Pradesh आज (Saturday काे) अपना 70वां स्थापना दिवस मना रहा है. स्वाधीनता के बाद देश में चुनी हुई सरकार के गठन के बावजूद भौगोलिक अस्थिरता का माहौल था. कई प्रांत भाषा और भौगोलिक आधार पर अलग राज्य बनना चाहते थे. तब वर्ष 1956 में देश में 14 नए राज्यों का गठन हुआ. उन्हीं में से एक था Madhya Pradesh. Madhya Pradesh के स्थापना दिवस पर Chief Minister डाॅ. माेहन यादव ने प्रदेशवासियाें काे शुभकामनाएं दी है.
Chief Minister डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर अपने शुभकामना संदेश में कहा मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं…मध्यप्रदेश की यह 70 वर्षीय यात्रा समर्पण, संकल्प और सतत् विकास की सुखद यात्रा रही है. यह दिन हमें हमारे पूर्वजों की मेहनत, उनके जज्बे, जनभागीदारी से विकास और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी एवं हम सभी की आस्था और निष्ठा की याद दिलाता है. आइए, हम सब एकजुट होकर “विकसित, आत्मनिर्भर और सशक्त मध्यप्रदेश” के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. सामूहिक सहभागिता से अपनी मिट्टी को, अपनी मातृभूमि को, अपने प्रदेश को हर क्षेत्र में सबसे आगे रखकर अग्रणी बनाने का यही सही अवसर है.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like

दिल्ली की मेट्रो सर्विस बार-बार क्यों हो रही 'बेपटरी', हर बार उठते हैं ये 3 बड़े सवाल

नागरिकों के लिए निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता है : स्नेहा दुबे-पंडित

अमेठी पुलिस ने खोए हुए 75 मोबाइल फोन किए बरामद

ड्रग्स तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ , तीन तस्कर गिरफ्तार

Silent Heart Attack: बार-बार डकार आ रही है, पेट फूला हुआ सा लग रहा है? सावधान! हो सकता है हार्ट अटैक का संकेत





