सिरसा, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरसा के अधिवक्ता अमित सिहाग पर दर्ज की गई एफआईआर को लेकर पुलिस व अधिवक्ताओं के बीच चल रहा विवाद शुक्रवार को समाप्त हो गया है। पुलिस ने अधिवक्ता अमित सिहाग पर दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है। इस मामले को लेकर अधिवक्ता पिछले कई दिनों से नो वर्क पर चल रहे थे। अब सोमवार से वकील काम पर लौटेंगे। यह जानकारी जिला बार संघ के प्रधान गंगाराम ढाका ने शुक्रवार को जिला बार में मीडिया से बातचीत में दी।
गंगाराम ढाका ने बताया कि अन्याय के खिलाफ लड़ना अधिवक्ताओं का काम है।इस मामले में पुलिस द्वारा की गई एकतरफा कार्रवाई को लेकर सिरसा कोर्ट में वर्क सस्पेंड चल रहा था। वहीं शुक्रवार को सिरसा बार की कॉल पर पूरे हरियाणा की बार में वर्क सस्पेंड कर दिया गया, जिससे प्रदेश भर की अदालतों में कार्रवाई बंद हो गई और आम जनता को परेशानियां झेलनी पड़ीं। प्रदेश की बार में वर्क सस्पेंड के बाद सरकार व अधिकारी हरकत में आए।
उन्होंने बताया कि भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा व जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट ने इस संबंध में सरकार की ओर से मध्यस्थता करते हुए अधिवक्ता अमित सिहाग पर दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करवाने में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। वहीं भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा ने कहा कि पुलिस व जनता के बीच न्यायिक व्यवस्था में अधिवक्ता बहुत महती भूमिका निभाते हैं। जब उन्हें मामले से अवगत करवाया गया तो वह मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामले को लेकर आए। इसके बाद सरकार की ओर से डीजीपी को तुरंत मामले के पटाक्षेप के आदेश दिए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
भाषाओं की विविधता में भारत की ताकत छिपी है : मनोज सिन्हा
सऊदी अरब में जॉब कर रहे वर्कर्स के लिए गुड न्यूज! अब मिलेगी पेंशन, सरकार ला रही नया प्रोग्राम
Kal Ka Mausam : यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?
इशार डार का बांग्लादेश दौरा... 13 साल बाद ढाका में पाकिस्तानी विदेश मंत्री, हो सकता है बड़ा ऐलान, भारत की बढ़ेगी टेंशन!
सत शर्मा, मोहन लाल ने जम्मू में किश्तवाड़ बादल फटने के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की