मंत्री सारंग ने कहा- केन्द्र सरकार की गाइडलाइन अनुसार रूपरेखा करें निर्धारित
भोपाल, 17 अप्रैल . केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में दिये गये निर्देशों के परिपालन में सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंत्रालय में गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गाइडलाइन अनुसार रूपरेखा निर्धारित कर कार्य-योजना बनाई जाये. बैठक में अपर मुख्य सचिव सहकारिता अशोक वर्णवाल भी उपस्थित थे.
सहकारिता एक्ट और गाइडलाइन के अध्ययन के लिये कमेटी
मंत्री सारंग ने कहा कि कमेटी गठित कर सहकारिता एक्ट और गाइडलाइन का अध्ययन किया जाये. यह कमेटी अपनी अनुशंसा उच्च स्तर पर प्रस्तुत करेगी. बैठक में कमेटी के सदस्यों में आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक मनोज पुष्प, प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक मनोज गुप्ता, अपेक्स बैंक ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य पी.एस. तिवारी, संयुक्त आयुक्त के.के. द्विवेदी और एच.एस.बघेला को शामिल किया गया है.
देशभर के सहकारिता अधिकारी समझेंगे सीपीपीपी
मंत्री सारंग ने को-ऑपरेटिव पब्लिक प्रायवेट पाटनरशिप (सीपीपीपी) मॉडल पर एक वर्कशॉप आयोजित करने के निर्देश भी दिये. वर्कशॉप में देशभर के सहकारिता से जुड़ें अधिकारियों को सीपीपीपी मॉडल का प्रजेटेंशन दिया जायेगा. आगामी 20 जून को यह प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिये गये.
मंत्री सारंग ने सीपीपीपी मॉडल के माध्यम से सहकारी क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की. सीपीपीपी मॉडल के तहत प्रदेश में सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाने के साथ निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है. यह मॉडल न केवल आर्थिक विकास को गति देगा बल्कि रोजगार के नये अवसर सृजित करेगा.
पैक्स का विस्तार
मंत्री सारंग ने कहा कि प्रदेश में अभी 10 हजार प्राथमिक दुग्ध सहकारी समितियां है. सभी जिला अधिकारियों को इसको विस्तार करते हुए 26 हजार का लक्ष्य देकर तत्परतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये जाये. पैक्स का विस्तार टाइम लिमिट में करें. उन्होंने कहा कि 637 नई समितियों के गठन की कार्ययोजना बनाकर अंतिम रूप दें. उन्होंने कहा कि जहां-जहां नई सोसायटियाँ गठित की जाना है वहां लक्ष्य तय कर त्वरित गति से कार्य किया जाये. उन्होंने नवाचार के संबंध में जेआर और डीआर की वीडियो क्रॉन्फेसिंग कर आवश्यक मार्गदर्शन दिये जाने के भी निर्देश दिये. बैठक में समितियों के चुनाव संबंध में भी चर्चा की गई.
निवेश विंग की स्थापना
बैठक में बताया गया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उच्च स्तर से निर्णय के बाद सहकारिता क्षेत्र में निवेशकर्ताओं को सभी आवश्यक सुविधाएँ एक स्थान पर सुनिश्चित करने के लिये निवेश विंग आई डब्ल्यू बनायी गई है. इसमें अम्बरीष वैद्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है. प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक मनोज गुप्ता और प्रबंध संचालक बीज संघ महेन्द्र दीक्षित समन्वय अधिकारी होंगे. निवेश विंग में मुख्य संयोजक गुंजन राय और सहायक समन्वयक श्रीमती प्रियंका शाक्य रहेगी.
बैठक में प्रबंध संचालक विपणन संघ आलोक कुमार सिंह, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक मनोज पुष्प, उप सचिव मनोज सिन्हा, प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक मनोज गुप्ता, प्रबंध संचालक सहकारी संघ ऋतुराज रंजन, प्रबंध संचालक बीज संघ महेन्द्र दीक्षित और संयुक्त आयुक्त अम्बरीष वैद्य उपस्थित थे.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Bhojpuri Song 'Chhod Na Ae Raja' Featuring Nirahua, Akshara Singh, and Anjana Singh Goes Viral on YouTube
सब ने केएल राहुल के लिए बना रखा था अलग प्लान, केक काटते ही कर दिया काम तमाम
क्या अभिषेक बच्चन दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं? वायरल वीडियो में दिया मजेदार जवाब
अमरीकी उपराष्ट्रपति JD Vance के 13 साल बाद भारत दौरे पर मदन राठौड़ का बड़ा बयान, बोले 'वेंस के दौरे से फायदा ही फायदा'
IPL 2025: रजत पाटीदार ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन को छोड़ा पीछे