-जलभराव की समस्या से निपटने के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
गुरुग्राम, 8 मई . नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने गुरुवार को नरसिंहपुर क्षेत्र का दौरा कर आगामी मानसून सत्र को देखते हुए जल निकासी व्यवस्था की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मानसून के दौरान जलभराव की समस्या को रोकने के लिए पूर्व तैयारियों में कोई कोताही न बरती जाए.
प्रदीप दहिया ने कहा कि बरसात के पानी की त्वरित निकासी के लिए अतिरिक्त वाटर लाइन और पंप की व्यवस्था पर कार्य किया जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान कर आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाए और सभी जरूरी उपाय समय से पूर्व पूर्ण कर लिए जाएं. निरीक्षण के दौरान नगर निगम गुरुग्राम के चीफ इंजीनियर विजय ढाका, जीएमडीए के अधीक्षण अभियंता सुधीर, कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार एवं सहायक अभियंता प्रेमसिंह उपस्थित रहे.
निगमायुक्त ने यह भी कहा कि नगर निगम की फील्ड टीमें मानसून से पहले सक्रिय रूप से कार्य प्रारंभ करें और किसी भी आपात स्थिति के लिए आवश्यक संसाधन व उपकरण तैयार रखें. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त वाटर लाइन व पंप लगाने की संभावनाएं तलाश कर कार्य योजना बनाई जाए, ताकि कम से कम समय में वर्षा जल की निकासी हो सके और क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो. निरीक्षण दल ने संभावित जलभराव वाले स्थानों की पहचान कर आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार की रूपरेखा तैयार करने पर भी चर्चा की. निगमायुक्त ने साफ कहा कि मानसून से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए फील्ड स्तर पर टीमों की तैनाती सुनिश्चित की जाए.
You may also like
मप्र में दूसरे दिन भी ऑपरेशन सिंदूर का मनाया गया जश्न, भाेपाल में महिलाओं ने खेली सिंदूर की हाेली
आतंकवाद की लड़ाई में सपा भारत सरकार व सेना के साथ : अखिलेश यादव
राजनीतिक दलों को आरटीआई के दायरे में लाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई टली
एमपीएल 2025 : नए रंग-रूप और महिला क्रिकेट के साथ 27 मई से इंदौर में होगी भव्य शुरुआत
बंद घर से 30 लाख के गहने उड़ा ले गए चोर