Next Story
Newszop

बलरामपुर : मौसम में हुए बदलाव से बढ़ रहे उल्टी दस्त के मरीज, 13 भर्ती

Send Push

बलरामपुर, 7 मई . बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड में बेमौसम बारिश और उमस के बीच अब क्षेत्र में मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. लोग उल्टी दस्त और बुखार से ग्रसित हो रहे है. वर्तमान में भी क्षेत्र के अलग अलग ग्रामीण इलाकों में 16 से 17 मरीज सामने आए है. इनमें एक दर्जन से अधिक मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकी स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, अभी स्थिति सामान्य है और क्षेत्र में अमले को सक्रिय कर दिया गया है. जरूरत पड़ने पर कैम्प लगाकर लोगों का उपचार किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि, भीषण गर्मी के बीच मौसम में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है. तेज धूप के बाद बारिश हो रही है. यही वजह है कि तेजी से बदलते मौसम के कारण लोग मौसमी बीमारी से ग्रसित हो रहे है. इस बीच क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में उल्टी दस्त के मरीज सामने आए है. विकासखंड से लगभग 70 किमी की दूरी पर बसे ग्राम रामनगर, नीलकंठपुर, नवडीहा, पुरानपानी सहित अन्य क्षेत्रों में उल्टी दस्त के मामले सामने आए है. उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत पर बीती रात एम्बुलेस की मदद से लगभग 17 मरीजों को अस्पताल में लाया गया था.

कुछ मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि शेष 12 से 13 मरीजों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. सभी मरीजों को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत है. फिलहाल मरीजों की हालत सामान्य बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में मितानिन की मदद से निगरानी की जा रही है और जरुरत पड़ने पर कैम्प लगाने की बात कही जा रही है.

इस मामले में कुसमी विकासखंड के बीएमओ ने आज बुधवार को बताया कि, मौसम में बदलाव के कारण उल्टी, बुखार के मरीज आ रहे है. 13 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. सभी की हालत में सुधार है और स्थिति नियंत्रण में है. मितानिन को निगरानी रखने कहा गया है. जरुरत पड़ने पर कैम्प लगाकर लोगों का उपचार किया जाएगा लेकिन फिलहाल मरीजों की हालत सामान्य है.

/ विष्णु पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now