कोलकाता, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य और देशभर के पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पुलिस बल समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार संघर्ष करता है और उनकी निस्वार्थ सेवा, साहस और समर्पण से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
मुख्यमंत्री ने लिखा, “इस पुलिस दिवस पर हम वर्दीधारी उन नायकों को सम्मानित करते हैं, जो कानून और व्यवस्था की रक्षा के लिए अडिग खड़े रहते हैं। आपका साहस, त्याग और समर्पण हर दिन हमारी सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करता है।”
गौरतलब है कि पुलिस दिवस के अवसर पर देशभर में पुलिसकर्मियों की सेवाओं को याद किया जाता है और उन्हें सम्मानित किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि आधिकारिक घोषणा के मुताबिक़ पश्चिम बंगाल में पुलिस दिवस मनाने के लिए एक सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है।
एक सितम्बर को मनाया जाने वाला यह दिवस पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा समुदाय की सेवा करने में पुलिस बल के समर्पण, बलिदान और सेवा को श्रद्धांजलि देने का दिन है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
एयर कंडीशनर में रात भर सोना हो सकता है नुकसानदेह, जानें क्यों
इंडियन क्रिकेट को लगा झटका, अश्विन के बाद एक और स्पिनर ने ली रिटायरमेंट
`अजीबो` गरीब: यहां बेटी को करनी होती है अपने ही पिता से शादी, जानें वजह
जीएसटी की दरें कम होने से फेस्टिव सीजन में डिमांड को मिलेगा बूस्ट, अर्थव्यवस्था की रफ्तार भी बढ़ेगी : अर्थशास्त्री
जयपुर में शुरू हुआ 4 दिवसीय राष्ट्रीय गौ महाकुंभ, संत–महात्मा और आला नेता होंगे शामिल