उत्तरकाशी, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी के धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र में पांचवें दिन शनिवार को भी प्रभावित क्षेत्रों में फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू के लिए अभियान जारी है। इसमें बड़ी संख्या में राहत कर्मियों के साथ हवाई सेवा, तकनीक और उपकरणों की मदद ली जा रही है। आज सुबह 74 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि यूसीएडीए, सिविल उड़ान शटल विमानों का परिचालन शुरू हो गया है। सुबह से ही 04 विमान उड़ान भर रहे हैं। यूकाडा के हेलीकॉप्टरों की ओर से रिजर्वेशन बेड़े के साथ काम किया जा रहा है। आज सुबह कुल 74 यात्री को रेस्क्यू किया गया है। हर्षिल से मातली 51 और मातली से हर्षिल 23 यात्रियों के अलावा खाद्य सामग्री पहुंचाई गई है।
सेना के जवान पूरी रात लिमचिगाढ़ में बैली ब्रिज बनाने के काम में जुटे रहे। एक चिनूक हेलीकॉप्टर ने जॉली ग्रांट से जेन सेट लेकर उड़ान भारी है। दूसरा चिनूक जनरेटर लेकर धरासू से हरसिल के लिए उड़ा है।
रेस्क्यू अभियान को गति देने और रेस्क्यू अभियान के लिए जरूरी लॉजिस्टिकल सपोर्ट प्रदान करने के लिए 03 चीता हेलीकॉप्टर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे हैं। चीनूक से दो जेनरेटर हर्षिल पहुंचाए गए हैं।
एक जीपीआर, दो मेटल डिटेक्टर और सेना के जवानों को लेकर तीन हेलीकॉप्टरों ने हर्षिल के लिए जॉलीग्रांट से उड़ान भरी।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
आयुर्वेद का खजाना है धातकी का पौधा, जानें इसके चमत्कारी फायदे
बिहार : तेज प्रताप ने मौसेरी बहन के साथ मनाया रक्षाबंधन, चार बहनों ने भेजी है राखी
जीईएम पर 3 करोड़ ऑर्डर्स के माध्यम से हुई करीब 15 लाख करोड़ रुपए की सरकारी खरीद : पीयूष गोयल
काबुल बिजली संकट के बीच अफ़ग़ानिस्तान की 10 अरब डॉलर की ऊर्जा योजना आत्मनिर्भरता का लक्ष्य रखती है
पीएम मोदी और पुतिन की फोन पर बातचीत, भारत-रूस संबंध और मजबूत करने पर सहमति