भोपाल, 16 अप्रैल . ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में चार्ज शीट दायर किये जाने के विरोध में बुधवार काे देश भर में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया. वहीं अभा कांग्रेस के निर्देश पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर सभी जिलों में जिला मुख्यालयों व बड़े सरकारी दफ्तरों पर कांग्रेस ने ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर की गई कार्यवाही के विरोध में प्रदर्शन कर मोदी सरकार को घेरा. जीतू पटवारी ने इस मामले को लेकर मीडिया से चर्चा कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
जीतू पटवारी के नेतृत्व में आज राजधानी भोपाल में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना और ग्रामीण अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल के तत्वावधान में ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले पर चार्ज शीट दायर किये जाने पर विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. पटवारी ने कहा कि भाजपा नेशनल हेराल्ड को लेकर पिछले 5 साल से माहौल बना रही है और विपक्ष को दबाने की साजिश रच रही है. सोनिया गांधी ने एक रुपया भी किसी से नहीं लिया, उन्होंने प्रधानमंत्री पद तक का त्याग किया. इस तरह का कृत्य देश की जनता पर खतरा है. भाजपा देश में अघोषित अपालकाल लाना चाहती है.
जीतू पटवारी ने नेशनल हेराल्ड मामले में चार्ज शीट दायर किये जाने को देश में एक तरह से इमरजेंसी का संकेत बताते हुये कहा कि इस मामले में विपक्ष को बदनाम किया जा रहा है. भाजपा ईडी का दुरुपयोग अपने राजनीतिक एजेंडे को लेकर करती है जो देश के लिए खतरनाक है. उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री में साहस हैं तो वह पूरी भाजपा, अपने मंत्रियों, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उनके मंत्रीमण्डल, विधायकों और भाजपा नेताओं की जांच कराएं तो उनकी पार्टी के नेताओं के नाम ही सबसे ज्यादा संपत्ति निकलेगी.
पीसीसी चीफ ने कहा कि राजनीतिक रंजिश के कारण भाजपा अब बदले की कार्यवाही पर उतर आई है, इसलिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी ने चार्ज शीट दायर की है, कांग्रेस पार्टी के बढ़ते जनाधार और राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर इस तरह के अलोकतांत्रिक हमले भाजपा द्वारा किये जा रहे हैं. पटवारी ने कहा कि प्रतिशोध की इस राजनीति के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने सभी जिला मुख्यालयों पर, बड़े सरकारी कार्यालयों के सामने ईडी की कार्यवाही को लेकर विरोध दर्ज कराया गया.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
बिहार की परिवहन योजनाओं से 45,800 लोगों को रोजगार, गांवों में स्वरोजगार को मिला बढ़ावा
'युद्ध रोको, हम सभी बंधकों को रिहा करेंगे…', इजरायल से समझौता करने को तैयार हमास
Hamas Signals Willingness for Ceasefire if Israel Withdraws Troops and Releases Prisoners
Vastu Tips : अगर घर में तुलसी है तो ये नियम जरूर अपनाएं, नहीं तो बढ़ सकती हैं परेशानियां
जापानी दूतावास की कर्मचारी से छेड़छाड़ के आरोप में जेएनयू प्रोफेसर निलंबित