–मरने से पहले व्हाट्सएप पर लिखा सुसाइड नोट, पुलिस जांच में जुटी
गाजियाबाद, 18 अप्रैल . मोदीनगर थाना क्षेत्र स्थित कृष्णपुरा कॉलोनी में अपनी पत्नी के जुल्मों से परेशान एक आईटी इंजीनियर ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली. इस सम्बंध में इंजीनियर ने मरने से पहले व्हाट्सएप पर एक सुसाइड नोट लिखा और अपने दोस्तों को भेज दिया. व्हाट्सएप को सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी, साले, साले की पत्नी, दो अन्य रिश्तेदारों को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
कृष्णपुरा कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय मोहित एक प्राइवेट कम्पनी में आईटी इंजीनियर था. सन 2020 में उसकी शादी संभल जिले के सतपुरा गांव निवासी प्रियंका के साथ हुई थी. लेकिन दोनों में अनबन चल रही थी. इसी के चलते मोहित ने 2 दिन पहले सल्फास की गोली खा ली थी, जिसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली भेज दिया गया. दिल्ली के अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.
इस सम्बंध में पुलिस जांच में पता चला है कि प्रियंका त्यागी ने संभल के अजरोडॉ थाने में पति व उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद वहां की पुलिस ने मोहित के पिता से सम्पर्क कर कहा था कि वह संभल पहुंचकर आमने-सामने बैठकर विवाद को सुलझा लें. जब यह बात मोहित को पता चली तो वह परेशान हो गया. उसके परिजनों का आरोप है कि परेशान मोहित ने सल्फास की गोली खा ली.
मोहित के भाई ने बताया कि मोहित की पत्नी प्रियंका ने मोहित व उनके पूरे परिजनों को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी. मोहित ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी प्रियंका समेत अन्य परिजनों को जिम्मेदार ठहराया है. एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. मृतक मोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
—————
/ फरमान अली
You may also like
कांगो में ईंधन ले जा रही नाव में आग लगने से बड़ा हादसा, 143 मरे, कई लापता
6,6,6: Tim David ने की हरप्रीत बराड़ की सुताई, 3 गेंदों में जड़े 3 भयंकर छक्के; देखें VIDEO
आज का मौसम अपडेट: दिल्ली-NCR में गर्मी बढ़ी, कई राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी
Hero Xtreme 160R Launches with Bold Styling and 49 kmpl Mileage – A Game Changer in the 160cc Segment
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की उम्मीदें मजबूत, कुवैती राजदूत ने किया समर्थन