रांची, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रांची में आने वाले दिवाली, काली पूजा और छठ पर्व की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था का पर्व है. इसे शांति और आपसी सहयोग के साथ संपन्न कराना हमारी जिम्मेदारी है.
उन्होंने ध्वनि प्रदूषण पर खास ध्यान देने को कहा और बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के मुताबिक सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. इसके लिए अलग टीम बनाई जाएगी. वरीय Superintendent of Police राकेश रंजन ने भी कहा कि पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार एंटी क्राइम चेकिंग की जाएगी.
बैठक में नगर निगम, पुलिस, बिजली, जलापूर्ति, स्वास्थ्य, परिवहन, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
उपायुक्त ने कहा कि सभी पर्व शांति और सौहार्द के माहौल में मनाए जाएं. उन्होंने कहा कि छठ घाटों की सुरक्षा, सफाई और रोशनी की व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी.
उपायुक्त के मुख्य निर्देश
-सुरक्षा व्यवस्था: हर घाट पर पर्याप्त पुलिस बल और महिला पुलिस की तैनाती हो.
-सफाई: नगर निगम समय पर सभी घाटों की सफाई, चूना छिड़काव और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था करे.
-स्वास्थ्य सुविधा: हर बड़े घाट पर हेल्थ कैंप और प्राथमिक उपचार केंद्र लगाया जाए.
-बिजली-पानी: बिजली विभाग निर्बाध सप्लाई दे और जल विभाग घाटों पर पर्याप्त पानी की व्यवस्था रखे.
-ट्रैफिक: ट्रैफिक पुलिस घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर खास यातायात योजना बनाए.
-आपदा प्रबंधन: एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड में रखा जाए.
-सुरक्षा बैरिकेडिंग: सभी तालाबों और घाटों में सुरक्षित गहराई तक बैरिकेडिंग की जाए.
-चेंजिंग रूम: घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम बनाए जाएं.
-वालंटियर: स्थानीय वालंटियर भी सक्रिय रूप से सहयोग करें.
-फोन रिस्पॉन्स: बिजली विभाग के सभी अधिकारी अपने फोन समय पर उठाएं ताकि कोई दिक्कत न हो.
-सीसीटीवी: सभी प्रमुख जगहों पर कैमरे लगाए जाएं.
-पुलिस पेट्रोलिंग: असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जाए.
-साफ-सफाई: सभी काली पूजा पंडालों और छठ घाटों की सफाई की जाए.
-समिति समन्वय: छठ और काली पूजा समितियों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए ताकि समन्वय बना रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
कमर दर्द कर रहा परेशान? दो आसान तरकीब कारगर, दिमाग से है सीधा कनेक्शन!
मजेदार जोक्स: यार, बीवी भाग गई, अब क्या करेगा?
महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन में बदलाव
बिहार में बेरोज़गारी का इलाज'? जानिए 25 लाख नौकरियों के वादे के पीछे का पूरा गणित
आयुष्मान, सारा और वामिका की नई फिल्म 'पति पत्नी और वो दो' का पहला पोस्टर जारी