समन्वित और निरंतर फॉगिंग की आवश्यकता : सत्यपाल अग्रवाल
हिसार, 27 अप्रैल . स्वैच्छिक सामाजिक संस्था सजग ने जिले
में मच्छरों की बढ़ती समस्या को देखते हुए सभी क्षेत्रों में तुरंत और नियमित फॉगिंग
करवाने की मांग की है. संस्था का कहना है कि प्रशासन द्वारा मच्छरों तथा संभावित मच्छरजनित
बीमारियों को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं. अब तक जिले में मलेरिया,
डेंगू व चिकनगुनिया जैसे रोगों की शुरुआत न होना एक सकारात्मक संकेत है.
संस्था के प्रदेशाध्यक्ष व वास्तु आर्किटेक्ट सत्यपाल अग्रवाल ने रविवार को
कहा कि इसके बावजूद वर्तमान में मौसम परिवर्तन के चलते पूरे जिले में मच्छरों और मक्खियों
की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हो रही है. कई क्षेत्रों में तो मच्छरों की भरमार हो
चुकी है. उन्होंने कहा कि बीमारी की पुष्टि के इंतजार में समय गंवाने की बजाय तत्काल
प्रभाव से पूरे जिले में व्यापक और नियमित फॉगिंग अभियान चलाया जाना चाहिए.
उन्होंने
चेताया कि यदि इस समय प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो मच्छरजनित बीमारियां अन्य मौसमी
रोगों के साथ मिलकर स्वास्थ्य संकट पैदा कर सकती हैं. अग्रवाल ने यह भी स्पष्ट किया
कि कुछ-कुछ दिन छोड़कर या अलग अलग क्षेत्र में अलग-अलग दिन करवाने की चली आ रही फॉगिंग
व्यव्स्था से मच्छरों की समस्या हल नहीं होगी, बल्कि मच्छर एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र
में फैलते रहेंगे. इसलिए पूरे जिले में एकसाथ समन्वित और निरंतर फॉगिंग अभियान की आवश्यकता
है.
/ राजेश्वर
You may also like
भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने वाला पहला देश बन सकता है : ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट
LIC हाउसिंग फाइनेंस ने घटाए होम लोन रेट, नए और पुराने ग्राहकों की ईएमआई होगी कम
रात को कमरे में कपूर जलाने के इन फायदों के बारे में जानते हैं क्या आप ⤙
Benefits and precautions of eating cantaloupe: जानिए किसे करना चाहिए परहेज?
कहीं से भी मिल जाये ये बीज तो बदल जाएगी आपकी किस्मत, दूर हो जाएगी पैसो की तंगी। अभी जाने ⤙