Next Story
Newszop

सघन टिकट चेकिंग अभियान में 61 यात्रियों से 40 हजार जुर्माना

Send Push

प्रयागराज, 16 अप्रैल . प्रयागराज मण्डल में बुधवार को गोविंदपुरी- कानपुर-फतेहपुर खण्ड पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 61 यात्रियों से 40,500 रुपये जुर्माना वसूला गया.

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस जांच अभियान में गाड़ी 22583 छपरा-लोकमान्य तिलक अंत्योदय सुपरफास्ट एवं गाड़ी 14118 भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस की सघन जांच की गयी. जिसमें कुल 61 यात्रियों से 40,500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इसमें 56 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से 39,000 रुपए एवं गंदगी फैलाने वाले 5 यात्रियों से 1500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.

पीआरओ ने बताया कि प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध अभियान चला रहा है. बुधवार को गोविंदपुरी- कानपुर-फतेहपुर खण्ड पर वाणिज्य निरीक्षक, महेंद्र गुप्ता के सुपरविजन में टिकट चेकिंग अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, अवैध वेंडिंग, गंदगी फैलाने वालों, धूम्रपान एवं अनबुक्ड लगेज वालों पर जुर्माना लगाया गया.

/ विद्याकांत मिश्र

Loving Newspoint? Download the app now