कूचबिहार, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । ई-रिक्शा (टोटो) पर सवार होकर अपने दो बच्चों के साथ जा रही एक महिला हादसे का शिकार हो गई है। टोटो बीच सड़क पर पलटने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना बुधवार दोपहर जिले के दिनहाटा झूरीपाड़ा रोड पर हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज एक टोटो स्टेशन चौपाथी से झूरीपाड़ा रोड की ओर आ रहा था। तभी सड़क किनारे एक गड्ढे में उसका पहिया फंस गया और टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया। उस समय टोटो में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ बैठी थी। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय निवासियों ने महिला को टोटो से बाहर निकाला और उसे दिनहाटा महकमा अस्पताल पहुंचाया। इस बीच स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब हालत पर गहरा रोष व्यक्त किया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
पीएम, सीएम और मंत्री को पद से हटाए जाने वाला बिल लोकसभा में पेश, जानिए क्यों हो रहा भारी विरोध
डब्ल्यूडीपीएल 2025 : स्ट्राइकर्स के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ फाइनल में क्वींस
(अपडेट) उत्तर कोरिया के नेता की बहन किम ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के शांति प्रस्ताव की आलोचना की
पति की हत्या कर जीजा के साथ फरार हुई पत्नी, भिवाड़ी पुलिस ने दोनों को पकडा
राजस्व पटवारी 95 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार