नारनौल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, पटीकरा में बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) पाठ्यक्रम की सीटें दोगुनी हो गई हैं। पिछले साल 30 सीटें थीं, जो अब बढ़कर 63 हो गई हैं। राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एनसीआईएसएम) ने इस बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने गुरुवार को बताया कि यह फैसला आयुर्वेद को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर एक मजबूत चिकित्सा पद्धति के रूप में स्थापित करने की हमारी कोशिश का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि हमारे संस्थान विश्व स्तरीय डॉक्टर, शोधकर्ता और शिक्षक तैयार करें।
मंत्री ने बताया कि सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार ने तुरंत कदम उठाए। एनसीआईएसएम के निरीक्षण से ठीक चार दिन पहले 41 नए एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए गए, जिससे कॉलेज एनसीआईएसएम के कड़े मानकों को पूरा कर सका।
इस फैसले से आयुर्वेदिक शिक्षा में युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हुए हैं। सरकार अब इस कॉलेज में बीएएमएस की सीटें बढ़ाकर 100 करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार ने एनसीआईएसएम को सभी जरूरी मानकों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।
इसके अलावा कॉलेज के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी लाई गई है। नवंबर 2024 में हरियाणा लोक सेवा आयोग ने एसोसिएट प्रोफेसर के 14 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिनकी नियुक्तियां जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है। लेक्चरर और प्रोफेसर के पदों के लिए भी जल्द ही विज्ञापन जारी किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
बिहार: पटना में कार में 2 बच्चों के शव मिलने पर फूटा गुस्सा, जाम लगाकर प्रदर्शन, पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस दे रही 50% जुर्माने की छूट, 12 सितंबर तक चुकाएँ बकाया
ये इश्क है या धोखा? चार बच्चों की मां का युवकˈˈ पर आया दिल पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार
कपड़े बदलते समय सिक्कों का जेब से गिरना देता है इनˈˈ संकटों का संकेत अभी से हो जाईये सावधान
22 अगस्त 2025 आज का राशिफल: इन 3 राशियों के लिए खुलेगा किस्मत का ताला!