Next Story
Newszop

एसपीयू इतिहास विभाग में इतिहास सोसायटी का गठन, कुलपति रहे मुख्य अतिथि

Send Push

मंडी, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के इतिहास विभाग में इतिहास सोसायटी 2025-26 का औपचारिक गठन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य राजेश शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सनील ठाकुर अधिष्ठाता योजना एवं विकास उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

स्वागत भाषण में विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने इतिहास सोसायटी की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि सोसायटी द्वारा विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद, संगोष्ठियों, शोध-चर्चाओं, अध्ययन यात्राओं और अन्य शैक्षणिक-सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है । मुख्य अतिथि कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह केवल एक सोसायटी का गठन नहीं है बल्कि यह एक ऐसा मंच है जहाँ छात्र, शिक्षक और शोधार्थी मिलकर इतिहास की गहराइयों को समझेंगे, नए दृष्टिकोण विकसित करेंगे और समाज के लिए उपयोगी विचार प्रस्तुत करेंगे। इस सोसायटी के माध्यम से विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व, बौद्धिक क्षमता और नेतृत्व गुणों का विकास कर सकेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 ने भी ऐसी अकादमिक गतिविधियों पर विशेष बल दिया है, जो विद्यार्थियों को समग्र विकास की ओर ले जाती हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इतिहास सोसायटी विभाग को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगी।

कार्यक्रम अध्यक्ष आचार्य राजेश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इतिहास सोसायटी का गठन विभाग के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। यह मंच विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक रूप से सक्षम बनाएगा बल्कि उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व, नेतृत्व क्षमता और संगठन कौशल को भी विकसित करेगा। विशिष्ट अतिथि सनील ठाकुर ने कहा कि इतिहास सोसायटी विद्यार्थियों के लिए इतिहास को जीवंत रूप में जानने और समझने का अवसर है। यह सोसायटी विद्यार्थियों को कक्षाओं से बाहर निकलकर शोध, वाद-विवाद और संवाद की संस्कृति अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।कुलपति ने गनिज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने वाले इतिहास विभाग के छात्र लखविंदर सिंह को सम्मानित किया।

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now