पूर्णिया, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा शनिवार को डीएम अंशुल कुमार से समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में मिले और पूर्णिया एयरपोर्ट समेत विभिन्न विकास परियोजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया।
कुशवाहा ने डीएम से पूर्णिया से हवाई सेवा आरम्भ होने से जुड़ी प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी लिया।श्री कुशवाहा ने बताया कि युद्ध स्तर पर कार्य जारी है, सभी बाधाएं समाप्त हो चुकी और उम्मीद है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की घोषणा और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का वादा अगले माह तक फलीभूत हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार किए वादों को मूर्तरूप देने में विश्वास करती है। सच तो यही है कि पूर्णिया का विकास बीते 10 वर्षों में जितना हुआ, उतने आजादी के बाद नही हुआ। कुशवाहा ने डीएम से कृषि विभाग की खुश्की बाग स्थित जमीन पर सब्जी किसानों के लिए मंडी के अलावा कारोबारियों के लिए सब्जी, फल और मांस-मछली मंडी स्थापित कराने की मांग किया। कहा कि लंबे समय से यह मांग आम लोगों द्वारा की जाती रही है और इस बाबत वे राज्य सरकार से भी लिखित अनुरोध कर चुके हैं।
उन्होंने पूर्णिया-खगड़िया फोर लेन और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की प्रगति की जानकारी भी डीएम से लिया। कहा कि फोर लेन और एक्सप्रेस वे के निर्माण की मंजूरी उनके कार्यकाल की देन है।दोनों के निर्माण से पूर्णिया वासियों के लिए पटना का आवागमन आसान हो जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
You may also like
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का दिल्ली में निधन
मप्र विधानसभा में उठा प्रश्नकाल में सदस्यों के सवालों के जवाब नहीं दिए जाने का मुद्दा
बारिश से भरभरा कर गिरा मकान, महिला घायल
सफलता की कहानी, छोटे सपनों से बड़े मुकाम तक की यात्रा
(अपडेट) स्वदेशी अपनाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है : मुख्यमंत्री योगी