जयपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . भट्टा बस्ती थाना इलाके में कांवटिया सर्किल के समीप अमानीशाह रो परएसएनजी अपार्टमेंट में बुधवार देर शाम अचानक से भीषण आग गई. जिसके बाद अफरा-तफरा का माहौल बन गया. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 7वीं मंजिल पर फंसे 6 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला.
फायर स्टेशन बनीपार्क के एलएफएम अब्दुल अजीम ने बताया कि भट्टा बस्ती इलाके में कांवटिया सर्किल के समीप अमानीशाह रोड पर शाम साढे 7 बजे , 10 मंजिले एसएनजी अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. इस दौरान 7वीं मंजिल पर रहने वाले 6 स्थानीय लोग आग की लपटों में फंस गए. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने 7वीं मंजिल पर रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. दमकल विभाग की टीम ने करीब आधा दर्जन दमकलों की सहायता से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में अपार्टमेंट में रखा लाखों रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हैं तो रहें सावधान, हैकर्स लगा सकते हैं चूना, बचने के लिए अपनाए ये तरीके

आपको बर्बादˈ कर सकती हैं स्त्रियों के अंदर की यह बुराइयां जिंदगी हो जाएगी तबाह﹒

धमतरी : सहकारिता के क्षेत्र में डोमा सोसायटी में बेहतर कार्य, मिला सर्वाेच्च ठाकुर प्यारेलाल पुरस्कार

धमतरी : श्रीगुरूनानक देव के 556 वें जन्मोत्सव पर सिंधी समाज निकाली शोभायात्रा

मरने सेˈ चंद मिनटों पहले इंसानी दिमाग में क्या चलता है? वह किस बारे में सोचता है? जाने सही जवाब﹒





