-बदलते कोरबा-संवरते कोरबा के साक्षी बन रहे लोग
कोरबा 05 अप्रैल . निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय विगत 4-5 माह से कोरबा शहर की तस्वीर बदलने का प्रयास कर रहें हैं, उनके इन प्रयासों ने अब रंग दिखाना शुरू कर दिया है, ’कोरबा बदल रहा है – कोरबा संवर रहा है’.
किसी भी शहर की सुंदरता के साथ शहर की स्वच्छता का गहरा संबंध है, बिना स्वच्छता के सुंदरता कैसे आ सकती है भला. उनके इन्हीं भगीरथ प्रयासों का परिणाम है कि एक ओर जहां शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में व्यापक बदलाव दिख रहे हैं. अब हमारा कोरबा साफ-सुथरा नजर आ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर शहर की सड़कों, चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों में सुंदरता मुस्कुरा रही है, हरीतिमा बिखर रही है. सड़कों के किनारे दीवालों में, चौक-चौराहों पर अंकित नयनाभिराम, आकर्षक बहुरंगी पेंटिंग्स मानो शहर का श्रृंगार कर रही हैं, यह सब केवल कहने-लिखने के लिए नहीं है, बल्कि इन सबके साक्षी कोरबा शहर के लोग भी बन रहे हैं, पहले क्या था – अब क्या है, इससे जुडे़ अपने अनुभव साझा कर रहे हैं. कोरबा शहर ही नहीं निगम क्षेत्र में शामिल कोरबा के उपनगरीय क्षेत्रों में भी बदलाव की बयार बही है, वहॉं पर भी बदलाव नजर आया है.
अब गदंगी नहीं सुंदरता दिख रही
दर्री बस्ती निवासी अभिषेक कुमार बताते हैं कि राजमाता सिंधिया चौक के समीप दर्री डेम के किनारे सड़क के बाजू में पहले कचरे का ढेर रहता था, लोग यहॉं पर कचरा डम्प कर देते थे, गदंगी का आलम था, किन्तु अब यहॉं पर कचरा न होकर केवल सुंदरता दिख रही है. नगर निगम ने सुंदर व आकर्षक पेंटिंग्स के द्वारा इस स्थल का कायाकल्प कर दिया है, जिससे यहॉं की सुंदरता बढ़ गई है तथा आने-जाने वालों को अनायास ही आकर्षित करती है.
सड़क किनारे अब नहीं रहती गदंगी
– वार्ड क्र. 50 जेलगांव चौक प्रेमनगर के रहने वाले शंकर जायसवाल कहते हैं कि जेलगांव चौक स्थित सामुदायिक भवन के सामने सड़क के किनारे पहले कचरे का ढेर लगा रहता था, किन्तु नगर निगम ने इस स्थल को साफ, स्वच्छ कर यहॉं पर सुंदर व आकर्षक पेंटिंग्स के माध्यम से यहॉं का सौदंर्यीकरण कर दिया है, साथ ही यहॉं पर नियमित साफ-सफाई भी की जा रही है, अब यहॉं की तस्वीर बदल गई है.
पहले गदंगी व दुर्गंध थी, अब बन गया लघु उद्यान
अयोध्यापुरी निवासी युवक करण महतो का कहना है कि अयोध्यापुरी गोपालपुर मुख्य मार्ग पर बस स्टाप स्थित है, जहॉं पर पहले हमेशा कचरा डम्प रहता था, दुर्गंध आती थी, लोगों को बस स्टाप में बैठने व खडे़ होने में असुविधा होती थी, किन्तु विगत कुछ समय पूर्व नगर निगम द्वारा यहॉं की साफ-सफाई कराकर स्थल को एक लघु गार्डन का स्वरूप दे दिया गया है, यहॉं की सुंदरता बढ़ गई है, अब कचरा नहीं रहता, बस की प्रतीक्षा करने वाले तथा यहॉं से आने-जाने वाले लोगों को अब कठिनाई नहीं होती.
बदल गई शौचालय की तस्वीर
जेलगांव निवासी श्रीराधा कृष्ण धुरी बताते हैं कि चौक में उनकी खुद की दुकान है, यहॉं के व्यवसायियों की सुविधा के लिए निगम द्वारा पूर्व में शौचालय बनवाया गया था किन्तु वहॉं पर हमेशा गदंगी का आलम रहता था, शौचालय से दुर्गंध आती थी, वहॉं जाने की इच्छा नहीं होती थी किन्तु अब शौचालय की तस्वीर बदल गई है, शौचालय साफ-सुथरा रहता है, वहॉं सभी आवश्यक सुविधाएं भी रहती हैं, वे कहते हैं कि शौचालय हो या सड़क हर जगह बदलाव नजर आ रहा है.
/हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
'अंडे फेंके गए'…पालघर में रामनवमी जुलूस पर हमला, पुलिस ने दर्ज किया केस..
रोज सुबह इन चीजों का सेवन से आपके शरीर को इतनी ताकतवर बना देगी कि आप चौक जायेंगे
ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है ⁃⁃
105 बच्चे चाहता है 56 साल का बुड्ढा पति, 3 की बीवी को 10 महीने में 10 बच्चों की मां बना दिया ⁃⁃
2023 में वैश्विक स्तर पर हर 2 मिनट में एक महिला की गर्भावस्था और प्रसव के कारण मौत हुई : संयुक्त राष्ट्र