भागलपुर, 28 अप्रैल . अपने विभिन्न मांगों को लेकर आपदा मित्रों ने सोमवार को कचहरी परिसर में एक दिवसीय धरना दिया.
धरने में शामिल आपदा मित्रों ने सरकार से सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, लंबित वेतन और प्रशिक्षण भत्ता के भुगतान की मांग की. धरना दे रहे आपदा मित्रों का कहना है कि वे वर्ष 2023 से लगातार सेवा में हैं. लेकिन अब तक उन्हें वेतन नहीं दिया गया है. साथ ही पटना में कराई गई ट्रेनिंग का भी भुगतान अब तक नहीं हुआ है.
हम लोग पिछले साल से काम कर रहे हैं. लेकिन न वेतन मिला और न ही ट्रेनिंग का पैसा. हमें अपना परिवार पालना मुश्किल हो गया है. सरकार से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द हमारी समस्याओं का समाधान किया जाए. आपदा मित्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
/ बिजय शंकर
You may also like
चिड़ावा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और उनकी मां की सड़क हादसे में मौत
घर से अचानक ही गायब हो गई थी 16 साल की लड़की, फिर 10 दिन बाद पुलिस ने किया' ⤙
पति के जाते ही ऑनलाइन हो जाती थी बीवी, दिनभर चलाती थी फेसबुक, शाम को डिलीट हो जाते थे मैसेज' ⤙
टाकामिन-सान पर कृपया उन्हें पहनें! एपिसोड 5 की रिलीज़ डेट और विवरण
भागलपुर में हाइवा और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में एक मजदूर की मौत, पांच गंभीर