आगरा, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . Bihar विधानसभा चुनाव के लिए 6और 11 नवंबर को मतदान होना है. भाजपा की ओर से 40 सांसदों को Bihar चुनाव के लिए भेजा गया है. सभी को एक-एक लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही, भाजपा शासित प्रदेशों के मंत्रियों को भी Bihar भेजा गया है. एक मंत्री को दो विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है.
भाजपा आगरा के जिला अध्यक्ष प्रशांत पोनियाँ ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय संगठन ने आगरा के लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर को भी मतदाताओं की नब्ज टटोलने और पार्टी की नीतियों और विकास योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए Bihar भेजा है. वे Bihar की शिवहर लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. शिवहर क्षेत्र में मोतिहारी और सीतामढ़ी जिले की दो-दो विधानसभा सीट शामिल हैं. Bihar में निषाद मतदाताओं की अच्छी संख्या और उनके रुख को देखते हुए वोटों को साधने हेतु सांसद चाहर ने फतेहाबाद आगरा के पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा को भी वहां बुला लिया है.
आगरा के लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर भाजपा के सांसद हैं और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.Bihar में प्रभावशाली भूमिहारों पर अपना प्रभाव और केंद्र की किसान योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए वहां उनका भेजना भाजपा के लिए एक सही कदम साबित हो सकता है इसी पर फोकस करते हुए भाजपा ने राजकुमार चाहर को Bihar के चार विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है.
उल्लेखनीय है कि विगत लोकसभा चुनाव में लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी आगरा से चाहर भाजपा से सांसद निर्वाचित हुए हैं उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार रामनाथ सिकरवार को कम वोटो के अंतर से पराजित किया था.
वहीं आगरा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार भी Bihar चुनाव में प्रचार को गए हैं. वह बरारी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय सचिव एवं यूपी प्रभारी तौकीर आलम के लिए प्रचार में जुटे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay
You may also like

Mahua Voting Live: महुआ में लालू के बागी लाल तेज प्रताप यादव की मुकेश रौशन से सीधी जंग, यहां देखिए वोटिंग के लाइव अपडेट्स

Raghopur Voting Live: राघोपुर में तेजस्वी यादव की सतीश यादव से टक्कर, पहले फेज की वोटिंग का लाइव अपडेट यहां

General Facts- क्या पुरुष गुप्तांग की लंबाई बढ़ सकती हैं, जानिए विशेषज्ञों की राय

जयपुर में रात के पारे में गिरावट, तेज सर्दी का दौर शुरू

आधी रात तेज गर्जना, मुंबई में डरे लोग आए बाहर तो आसमान में दिखे सुखोई जैसे फाइटर जेट, क्या कुछ होने वाला है?




