अररिया 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र में अररिया से सिलीगुड़ी की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार को ई रिक्शा को टक्कर मार दी।जिससे ई रिक्शा पर सवार दो यात्रियों की मौत हो गई। जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं।
मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद सरफराज आलम ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जोकीहाट रेफरल अस्पताल पहुंचाया है। जहां चिकित्सकों के द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में चार घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया गया।
पूर्व सांसद सरफराज आलम अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने को कहा।सूचना के बाद मौके पर जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा समेत पुलिस अधिकारी और बल मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए।वहीं दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
मद्रास हाईकोर्ट ने मतदाता सूची में हेराफेरी की याचिका ठुकराई, एक लाख का जुर्माना लगाया
भारत मंडपम में आदिवासी समाज के लिए नई वेबसाइट और एप लॉन्च
जब से ईवीएम आया वोट चोरी होना बंद हुआ : संजय झा
झारखंड में खनिजों की संगठित लूट चलती रहे, इसलिए पेसा कानून लागू नहीं कर रही हेमंत सरकार : रघुवर दास
बंगाल में एसआईआर कार्यक्रम बनाते समय दुर्गा पूजा का ध्यान रखे चुनाव आयोग : शुभेंदु अधिकारी