फिरोजाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को सबमर्सिबल चला रहे किसान की करंट से मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
थाना टूंडला क्षेत्र के गांव नगला केशों अनवारा गांव में खेत की सिंचाई के लिए सबमर्सिबल चलाने गए किसान कोमल सिंह (30) की करंट लगने से मौत हो गई। कोमल सिंह ने सबमर्सिबल चालू करने के लिए जैसे ही स्टार्टर पर अंगुली रखी उन्हें तेज करंट का झटका लगा। उनकी चीख सुनकर पत्नी रामा देवी और बच्चे मौके पर पहुंचे। परिजन तुरंत उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चचेरे भाई माता प्रसाद के अनुसार, ट्रांसफार्मर से सीधी लाइन स्टार्टर में आई थी। तकनीकी खराबी के कारण स्टार्टर में करंट आ रहा था। कोमल सिंह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं।
इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने कोई तहरीर अभी नहीं दी है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
महिलाओं, बच्चों के सशक्तीकरण में प्रयासरत 171 विशेष अतिथि दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे शामिल
सीबीआई के 21 कर्मी विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित
एसएसबी की 24वीं बटालियन की तिरंगा यात्रा बनी देशभक्ति और एकता का संदेशवाहक
दिल्ली में मप्र भवन में 22 अगस्त को सुरमयी सांस्कृतिक संध्या में होगा भरतनाट्यम
ऐसी कौन सी चीज है जिसे आगे से भगवानˈ और पीछे से इंसान ने बनाया? जवाब इतना अनोखा कि हर कोई रह गया हैरान