कुलगाम, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले के गुड्डार इलाके में सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक जूनियर कमीशंड अधिकारी समेत तीन सैन्यकर्मी घायल हो गए।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद गुड्डार इलाके में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि घायल हुए एक जेसीओ समेत तीन सैन्यकर्मियों में से एक की हालत गंभीर है। समाचार लिखे जाने तक अभियान जारी था।
भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ श्रीनगर ने कुलगाम के गुड्डर जंगल में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और एक जूनियर कमीशन अधिकारी घायल हो गया।
———————-
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
महिमा चौधरी का नाम बदलने का दिलचस्प किस्सा: जानें क्यों बनीं 'महिमा'
अली फजल की नई हॉलीवुड फिल्म 'रूल ब्रेकर्स' की स्क्रीनिंग में क्या खास रहा?
बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी निकली झूठी
राजस्थान के अफीम किसानों की बल्ले-बल्ले, 2025-26 की नई नीति लागू… जानें क्या हैं नए प्रावधान
Rajasthan Police Exam: ATS और SOG ने परीक्षा से पहले नकल गिरोहों को दी चेतावनी, AI टूल रखेगा हर मूवमेंट पर नजर