पाटण, 11 अप्रैल . पाटण जिला कलक्टर कार्यालय में शुक्रवार दोपहर बम बलास्ट की धमकी भरे ईमेल से हड़कंप मच गया.ईमेल में पौने तीन बजे बम ब्लास्ट की धमकी दी गई थी और यह एक घंटा पहले पौने दो बजे भेजा गया. आनन-फानन में कलक्टर कार्यालय खाली कराने के साथ बम स्क्वॉड और पुलिस दल जांच में जुट गया लेकिन किसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली.
जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर कार्यालय में बम बलास्ट संबंधी ई-मेल मिलने के बाद तत्काल कार्यालय के सभी विभाग से कर्मचारियों को खाली कराया गया. कलक्टर अरविंद विजयन ने बताया कि सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं. बम स्क्वॉड जांच में जुटा है. दूसरी ओर कलक्टर कार्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर पाटण जिला पुलिस अधीक्षक समेत एलसीबी, एसओजी और बी डिवीजन पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. कलक्टर कार्यालय और आसपास के सभी क्षेत्रों की सघन तलाशी शुरू की गई. बम स्क्वॉड टीम की मदद से कार्यालय के कोने-कोने की तलाशी ली जा रही है. धमकी को लेकर पूरा कलक्टर कार्यालय छावनी में तब्दील हो गया.
एक दिन पहले 10 अप्रैल को वडोदरा के गुजरात इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड कंपनी (जीआईपीसीएल) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. वडोदरा के जवाहरनगर थाना क्षेत्र के धनोरा गांव के पास जीआईपीसीएल स्थित है. हालांकि करीब 3 घंटे की तलाशी के बाद वहां से किसी तरह की आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली थी.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
अमेरिकी हवाई हमलों के एक महीने में यमन में 123 नागरिकों की मौत, हूती नियंत्रित स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
भारत-उज्बेकिस्तान की सेनाएं करेंगी आतंकवाद विरोधी अभियानों का संयुक्त अभ्यास
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
Rajasthan: खाचरियावास के आवास पर ED की कार्रवाई से कोई अचंभा नहीं, कांग्रेस नेताओं को किया जा रहा टारगेट
बंगाल हिंसा पर सीएम योगी की दो टूक, 'दंगाइयों का इलाज ही डंडा है, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले'