भागलपुर, 26 अप्रैल . जिले के बिहपुर के खादी भंडार परिसर में शनिवार को आयोजित एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने पहलगाम काश्मीर में हुए आतंकी हमले में मृतक परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. मृतक के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि आतंक और नफ़रत के खिलाफ आपसी एकजुटता हमारी पहली प्राथमिकता है.
उपवास पर बैठे राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि मृतक परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं. ये हत्या, नफ़रत और आतंक ने केवल 26 लोगों का ही नही बल्कि मानवता की हत्या की है. जिस प्रकार भाजपा ने धर्म को सामने रखकर वोट के लिए घृणित राजनीतिक किया है यह बहुत ही शर्मनाक है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. भारत की सुरक्षा के सवाल पर पक्ष-विपक्ष सब साथ है, लेकिन भारत के गृहमंत्री से इस चुक के लिए घटना की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
मध्य-पूर्व में कूटनीतिक हलचल: ट्रम्प रवाना, सऊदी में आज क्राउन प्रिंस
भारत-पाक संघर्ष और चीनी हथियार: आरोपों का खंडन
समझौते की अनदेखी: पाकिस्तान ने फिर अलापा पुराना राग, भारत को दी चेतावनी
राज्यपाल बागडे का युवाओं को संदेश! "सिर्फ डिग्री लेकर भटकने से कुछ नहीं होगा, हुनर और कौशल ही बनाएंगे भविष्य
Aamir Khan's Sitare Zameen Par Trailer Released: A Heartfelt Journey of Inclusivity