फतेहपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार को धाता थाना पुलिस ने अजरौली हत्याकांड में नामजद अभियुक्त को आलाकत्ल औजार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के अजरौली गांव में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नामजद अभियुक्त श्याम पाण्डेय पुत्र कैलाशनाथ पाण्डेय निवासी ग्राम पल्लावां को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।
बता दें कि विगत मंगलवार देर रात लगभग 9:30 बजे अजरौली गांव निवासी वृद्ध केशपाल सिंह (65) अपने घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी श्याम पांडे पुत्र कैलाश पांडे अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचा। नशे में धुत श्याम ने अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया। केशपाल लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। हल्ला सुनकर पड़ोस में रहने वाले सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी वीरभान सिंह व किसान रामलखन सिंह मौके पर पहुंचे और हमलावरों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन आरोपिताें ने उन पर भी हमला कर घायल कर दिया, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। शोरगुल सुनकर परिजन व ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह हमलावर श्याम पांडे को पकड़ लिया था, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
———–
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
आपकी रसोई की हल्दी असली है या 'पीला ज़हर'? घर पर 2 मिनट में ऐसे करें पता`
डायबिटीज के मरीजों के लिए मौत की तरह ये दाल शरीर में जाते ही बन जाती है ज़हरीला विष खाना है तो सोच समझ कर`
शुगर की बीमारी को जड़ से खत्म कर देता है यह पत्ता, एक बार जरुर जाने
बिना टिकट दो मुर्गी कर रही थी सफर फिर कंडेक्टर ने कर डाला ऐसा कांड जिससे मच गया बवाल`
Weather Update: एमपी में अब 'एमएम' में नहीं 'इंच' में हो रही बारिश, 1 सितंबर तक Heavy Rain का अलर्ट है