New Delhi, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजधानी दिल्ली में Saturday की आधी रात से लेकर sunday सुबह तक पुलिस ने पूरी दिल्ली में एक विशेष ‘जनरल गश्त’ अभियान चलाया. इस दौरान दिल्ली पुलिस के सभी 15 जिलों में व्यापक स्तर पर रातभर गश्त की गई. जिसका उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाना, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना था.
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभियान रात 12 बजे शुरू हुआ और सुबह 4 बजे तक चला. इस दौरान सभी जिलों और इकाइयों के अधिकतम पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात रहे. दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोल्चा ने खुद इस अभियान की निगरानी की और पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी व नई दिल्ली जिलों का दौरा किया. उन्होंने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस अभियान का मकसद अपराध की घटनाओं को रोकना, संगठित अपराध पर लगाम लगाना, मादक पदार्थों की तस्करी रोकना और बदमाशों की धरपकड़ करना है. इससे अपराध प्रभावित क्षेत्रों की पहचान भी होगी और भविष्य की रणनीति तय करने में मदद मिलेगी.
अभियान के तहत सभी जिलों में एकसाथ गश्त, चेकिंग प्वाइंट और बैरिकेड लगाए गए. वाहनों की सघन जांच की गई और विभिन्न कानूनों के तहत निवारक कार्रवाई भी की गई ताकि किसी भी संभावित अपराध को रोका जा सके और सार्वजनिक व्यवस्था बनी रहे.
कार्रवाई का ब्यौरा (12 अक्टूबर, रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक)
वाहन जांचे गए: 23,537, धारा 66 दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई: 2,083, धारा 65 डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई: 14,542, धारा 126/170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई: 480, धारा 92/93/97 डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई: 139, अपराधी (घाेषित बदमाश) गिरफ्तार: 128, आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई: 485 और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर 74 लाेगाें काे गिरफ्तार किया.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस तरह के सामूहिक ‘जनरल गश्त’ अभियानों से न केवल अपराधों में कमी आएगी बल्कि शहर में कानून व्यवस्था और मजबूत होगी.
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
पटना: भाजपा विधायक अरुण सिन्हा ने चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान, पार्टी के लिए करते रहेंगे काम
अनन्या पांडे ने फिल्मफेयर अवार्ड्स में अपने लुक से मचाई धूम
घर बैठे 10-15 हजार रुपये कमाने के 5 आसान तरीके, आज ही शुरू करें!
चुनाव आयोग ने पांच विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की
क्या खाली सिरिंज से हो सकता है जान का खतरा? जानें इसके प्रभाव और सावधानियाँ