मुंबई, 27 अप्रैल . मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को पुणे में कहा कि महाराष्ट्र में रह रहे 5023 पाकिस्तानी नागरिकों को आज रात तक बाहर निकाल दिया जाएगा. इन सभी पाकिस्तानियों को महाराष्ट्र से बाहर निकालने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर जारी है.
गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के कुल 48 शहरों में कुल 5023 पाकिस्तानी नागरिक पाए गए हैं. सबसे अधिक 2,458 पाकिस्तानी नागपुर शहर में और 1,106 पाकिस्तानी नागरिक ठाणे शहर में पाए गए हैं. जबकि मुंबई में 14 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं. महाराष्ट्र में रह रहे इन पाकिस्तानियों में से केवल 51 पाकिस्तानियों के पास ही वैध दस्तावेज प्राप्त हुए हैं.
चौंकाने वाली बात यह है कि महाराष्ट्र आए 107 पाकिस्तानी नागरिक लापता हैं. बताया गया कि पुलिस या अन्य संस्थाएं 107 पाकिस्तानियों का कोई पता नहीं लगाया जा सका. हालांकि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस इसे नकार दिया है. उन्हाेंने कहा कि मैं गृह मंत्री के तौर पर आपसे कह रहा हूं कि इस बारे में झूठी खबरें न फैलाएं. एक भी पाकिस्तानी नागरिक लापता नहीं था. सभी पाकिस्तानी मिल गये हैं. सभी को बाहर निकालने की व्यवस्था कर दी गई है. राज्य में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं बचेगा. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने स्पष्ट किया कि सभी को आज शाम या कल तक वापस भेज दिया जाएगा.
—————
यादव
You may also like
पीएम मोदी ने इधर पाकिस्तान के लिए खींची लक्षमण रेखा, उधर राफेल बनाने वाली कंपनी के शेयर रॉकेट
विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए की 'घटिया बात', कांग्रेस पार्षद की मंत्री का मुंह काला करने वाले को 51000 की घोषणा
Optical Illusion Personality Test: पहले दिखा बत्तख या खरगोश? ये तस्वीर खोलेगी आपकी पर्सनालिटी का गहरा राज, जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका
SHO के तबादले पर बिलख-बिलखकर रोए लोग, सबने बताया अपने परिवार का सदस्य, संदेशों की आ गई बाढ़
विराट के हाथ में यह गुलाबी डिवाइस क्या है? जो प्रेमानंद महाराज से मिलने लेकर पहुंचे थे कोहली